बिना वाणिज्य संपरिवर्तन के तलवार की दुकान संचालित

मकान मालिक के आय का स्रोत मोटे पैमाने पर नगर परिषद नोटिस देकर चुपी सादी
सिरोही। आर्य समाज रोड पर स्थित विक्रम शाह पुत्र रिद्धि करण शाह के मकान के एक भाग में तलवार की दुकान संचालित है। उक्त भूमि बिना वाणिज्य संपरिवर्तन के संचालित है, जिस पर नगर परिषद द्वारा (राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के अन्तर्गत ) नियम का हवाला देकर नोटिस भी दिया गया। लेकिन आगामी कोई कारवाई अमल में नहीं लाई गई। जिससे मकान मालिक बे खोफ होकर दुकान संचालित कर मोटी मोटी आय का स्रोत बना बैठा है।
नगर परिषद को राजस्व नुक़्शान
नगर परिषद को हो रहा राजस्व नुक़्शान। न जाने किस डर से नगर परिषद द्वारा कारवाई अम्ल में नहीं लाई जा रही है। जिससे नगर परिषद का राजस्व आय भी रुका पड़ा है। ऐसे ही शहर में न जाने कितनी दुकान संचालित होगी और कितने मकान मलिक आय का स्रोत बनाए बैठे है साथ ही नगर परिषद की आय का स्रोत रोके बैठे है।
प्रशासन करे उचित कारवाई
प्रशासन से भी अपील ऐसे मामले पर भी रखे नज़र। संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने पर भी अगर निचले स्तर पर नहीं हो कारवाई तो उच्च अधिकारी करे जाँच।
