सांसद के समक्ष सीवरेज कार्य को लेकर सवाल उठे

राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की, सिरोही प्रवास के दौरान सांसद ने मंडल पदाधिकारीयो से जनहित मुद्दों पर चर्चा की
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला स्तरीय प्रशासनिक बैठक में भाग लेने सिरोही पहुंचे जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने नगर मंडल कार्यकर्ताओं से सिरोही नगर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य में छूट रहे करीब 35 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र को सीवरेज से जोड़ने के लिए नगर परिषद को पत्र लिखकर प्रस्ताव लेने और उसकी कार्रवाई करने की बात कही,सांसद को सीवरेज कार्य में दिख रही कमियां गिनवाते हुए नगर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ने अब तक हुए काम की उच्च तकनीकी टीम से जांच व समीक्षा करवाकर इसमें सुधार किए जाने की मांग की। इस मौके पर सांसद ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओ और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका हाल-चाल जाने।
बुधवार को सर्किट हाउस सिरोही पहुंचने पर भाजपा नगर मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सांसद पटेल को बधाई व शुभकामनाएं दी। सांसद ने कहा की भाजपा राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय एकात्मता के मूल मंत्र पर काम करती है यह सनातन राष्ट्र है इस देश भूमि को हम भारत माता मानते हैं इसकी अवधारणा एकात्मता का दर्शन कराती है और प्रधानमंत्री नैतिक मूल्य की पुनः स्थापना के मूल भाव से काम कर रहे हैं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश का चहुमुखी विकास हो रहा है और शोषित, वंचित तबके के उत्थान के साथ साथ अनेक योजनाओं के माध्यम से भारत में विकास परियोजनाओं को चलाकर केंद्र सरकार ने देश की गौरव गरिमा को बढ़ाया है।
सांसद ने सभी से केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगो को दिलाने और उनके प्रचार प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया।
योजनाओं की क्रियान्विति पर निगाह रखें, समस्याओं के पत्र दिए –
सांसद देवजी एम पटेल को कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के पत्र सौंपकर उनके निदान की मांग की। सांसद को नगर में सार्वजनिक शौचालय, राधिका क्षेत्र में पार्क, सामुदायिक भवन निर्माण, चारदीवारी आदि की वित्तीय स्वीकृति देने का पत्र दिया। इस इस मौके पर सांसद को बताया कि नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत एलएनटी एजेंसी द्वारा किए जा रहे सीवरेज प्रोजेक्ट में नई विकसित हुई कालोनियां का हिस्सा छूट रहा है तथा इसमें जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्र में तकनीकी दिक्कत आने की संभावना है इसलिए इसकी विशेषज्ञ टीम द्वारा समीक्षा करवाकर समय रहते सुधार किया जाए।
इनकी रही उपस्थिति –
सांसद के आगमन के मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशु वशिष्ठ, नगर महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, महेंद्र माली, अजय भट्ट, अनिल प्रजापत, विक्रमसिंह केराल, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, रोहित खत्री प्रवीण राठौर, छगनलाल पटेल, श्रवण राजपुरोहित,शंकरसिंह परिहार, गोविंद सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। नगर मंडल सिरोही की ओर से कार्यकर्ता द्वारा उनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

संपादक भावेश आर्य