ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ,आपदा प्रबंधन, सहायत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 11 व 12 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे।


सिरोही(हरीश दवे) ।

प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ,आपदा प्रबंधन, सहायत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 11 व 12 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ,आपदा प्रबंधन, सहायत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभ शिवगंज में नगर कीर्तन (शोभा यात्रा ) में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय शिवगंज नवनिर्मित 04 बे के आईसीयू और 08 बेड के सेमी आईसीयू का उद्घाटन करेंगे। दोपहर एक बजे सिरोही सर्किट हाउस में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं अपरान्ह 3 बजे पनिहारी गार्डन , सिरोही में एबीवीपी नारी शक्ति उत्थान के लिए कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम सिरोही सर्किट हाउस में करेंगे। 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में श्री खंडेलवाल छात्रावास मं युवा शक्ति सम्मेलन में भाग लेंगे। सांय 5 बजे सिरोही से मुण्डांरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button