अयोध्या से आए अक्षत कलश का रामद्वारा आश्रम में हुआ स्वागत,

सिरोही(हरीश दवे)।

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए अक्षत कलश की देवनगरी में जगह-जगह मंदिरों में विधिवत रूप से पूजा अर्चना तथा शोभायात्रा निकाली जा रही है । रामद्वारे के संत भजनाराम जी ने बताया की रामझरोखा से कुम्हारवाडा स्थित रामद्वारे तक बैंड-बाजे के साथ व विजय मंत्र का जाप करते माता-बहिनों ने कलश यात्रा निकाली महिला मंडली ने रामद्वारे में कलश का पूजन,महाआरती की साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष माधू सिंह,कुलदीप सिंह पालड़ी,विक्रम सिंह सोलंकी,राजु भाई प्रजापत,ने कलश का विधिवत पूजन किया रामवाणी सुनी, राम जाप किया साथ ही सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रत्येक घर जाकर अक्षत का आमंत्रण दिया जाएगा। इस अवसर पर महंत भजनाराम जी ने कहा की हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य से भव्य बनाना हे। कार्यक्रम में शंकर लाल माली कपिल त्रिवेदी हिमांशु पुरोहित पुखराज सुथार सुनील गुप्ता का भी सहयोग रहा।
कार्यक्रम में कलश पूजन में बाली से भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्र परिहार, भूपेंद्र सिंह जोधा, कैलाश कंसारा,प्रभु सिंह,केपी सिंह,अनिल,देवेंद्र,रणछोड़भाई,
गिरीश भाई, जितेंद्र उपस्थित रहें।


संपादक भावेश आर्य