ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आज मुक्तिदाता यीशु आया है शांति का संदेश लाया है,

सिरोही(हरीश दवे)।

प्रभु यीशु के जन्म को लेकर गिरजाघर को दुल्हन की तरह रोशनी से सजाया गया है क्रिसमस पर्व पर प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में प्रार्थना व आराधना के साथ मोमबत्ती पवित्र शोभायात्रा निकल गई प्रार्थना आराधना मलयालम अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित हुई गौशाला में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाते हुए झांकी को सुंदर रूप से सजाया गया प्रभु यीशु के जन्मस्थली गिरजाघर के परिसर में बनाया गया प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया कि तीन भाषाओं में मलयालम अंग्रेजी हिंदी में आराधना व प्रार्थना प्रारंभ हुई आराधना व प्रार्थना तीन घंटे तक आयोजित हुई जिसमें गिरजाघर के फादर जॉ मी फादर सी बी अब्राहम फादर जी मीन के सानिध्य में गिरजाघर के परिसर में मोमबत्ती यात्रा के पूर्व पवित्र बाइबल से वाचन किया गया वचन के पश्चात मोमबत्ती यात्रा का शुभारंभ हुआ मोमबत्ती यात्रा गिरजाघर के प्रवेश द्वार पर पहुंचकर करोल ग्रुप द्वारा भक्ति गीतों के बीच गिरजाघर में प्रवेश किया गिरजाघर में प्रवेश के साथ पल्ली पुरोहित के निर्देशन में गिरजाघर के करोल ग्रुप द्वारा भक्ति गीतों के साथ प्रार्थना आराधना प्रारंभ हुआ प्रार्थना आराधना में ईसाई समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र बाइबल का वाचन किया गया वचन के पश्चात पवित्र बाइबल के सु समाचार पल्ली पुरोहित फादर जी मीन द्वारा प्रवचन किया प्रवचन के पश्चात श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मनुष्य के जीवन के लिए एक उदाहरण है अंधकार से उजाला की ओर बढ़ाने का संदेश है साथ ही मनुष्य में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का संदेश है हर मनुष्य के हृदय में ईश्वर विराजमान है मनुष्य को जब ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है जब मनुष्य ईश्वर भक्ति के साथ-साथ दूसरों के प्रति अपने हृदय में प्रेम भाईचारा त्याग की भावना उत्पन्न हुए पल्ली पुरोहित विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत करते हुए व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाओं को बताया व्यक्ति में जब दुख आता है तो व्यक्ति ईश्वर को याद करता है सुख में वह भौतिक आवश्यकताओं की और आकर्षित होता है मनुष्य को अपने जीवन में ईश्वरी भक्ति का होना अनिवार्य है ईश्वर ही सुख दुख का निवारण करता है
सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष में गिरजाघर के करोल ग्रुप सिस्टर रश्मि के निर्देशन में एक से एक बढ़कर संगीत लहरी गीतों के माध्यम से भक्ति गीत प्रस्तुत किया भक्ति गीत में नमन नमन बालक यीशु नमन तुम्हें मेरा महान हो तुम शिशु राजा अमन तुम्हारी महानता—– गौशाला में जन्म है तू सारे जगत में नाम तेरा शीश झुका कर तेरे लिए करते हैं आम आज दुआ—— जन्म लिया है जीवन दाता जन्म लिया है मुक्तिदाता जन्म लिया है सगल सृष्टि का स्वामी राजा वह स्वर्ग का धरती पर जन्म लिया—— ए कैसी प्यारी रात यीशु जन्म नारी रात देखो जरा खुश है तारा इस जन्मे यीशु यहां तू में सभी उतर भी भूमि पर आसमान यह प्यार की है दास्तां—— प्यारे यीशु राजा नजरों में तू आजा नजरों में तू आजा दिल में तू समा जा मेरा यह दिल तेरे ही लिए है बस कह दो एक शब्द ही मेरी प्यास बुझेगी एक से एक बढ़कर भक्ति गीत प्रस्तुत किया प्रार्थना आराधना के पश्चात गिरजाघर के बाहर पाली पुरोहित द्वारा केक काटकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं प्रेषित की प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मध्य रात्रि को आतिशबाजी का आयोजन हुआ आतिशबाजी के बीच श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button