श्री शनिदेवधाम मन्दिर का वार्षिक-मेला सम्पन्न, हुई महाआरती , उमड़ा जनसैलाब

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री शनिदेव धाम मंदिर , उडावारा, नया सानवाड़ा पर प्राण प्रतिष्ठा पश्चात 14वा वार्षिक मेला (वार्षिकोत्सव) शुक्रवार को आयोजित हुआ।
प्रातःकाल पंडितो के सानिध्य में मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा हवन हुआ। साथ महिला भजन मंडली द्वारा भक्तिमय भजन सत्संग का आयोजन हुआ | प्रातः शनिदेव भगवान का विशेष श्रृंगार कर आंगी रचाई गई।
यज्ञ पूर्णाहुति पश्चात ध्वजा लाभार्थी किशन प्रजापत परिवार द्वारा ध्वाजारोहण हुआ, दोहपर 12 बजे शनिदेव की महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमे भक्तो ने शनिदेव के जयकारों , ढोल नगाड़ों के साथ भाग लिया। एवं शनिदेव को रिझाकर मनोकामना पूर्ण हेतु कामना की।
तत्पश्च्चात आये हुए दर्शनालुओ एवं भक्तो हेतु भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में सिरोही , पिंडवाड़ा क्षेत्र सहित आस पास के हजारो दर्शनालुओ ने हजारो की संख्या में भाग लिया । एब् भक्तो ने व्यवस्था संभालने में सहयोग किया
मेले में विभन्न स्टॉल लगाई गई। जिसमें श्रदालुयो ने सेर सपाटे के साथ खरीददारी की। मंदिर के वार्षिकोत्सव में मंदीर पुजारी दीनदयाल महाराज , मंदिर कमिटी के सदस्य एवं भक्त किशन प्रजापत ,नारायण सिंह देवड़ा , शांतिलाल माली ,प्रकाश प्रजापति, हकमाराम प्रजापत, पीराराम देवासी ,महिपाल चारण , पदमाराम मीणा ,दीलिप खंडेलवाल , राकेश रावल, कांतिलाल खत्री , दामोदर मोदी, जीतेन्द्र एरेन, विरेन्द्र सिंह, माधोसिंह, प्रभुसिंह, नारायण माली , धनराज माली, महेंद्र माली ,प्रकाश कुमार, इन्दर सिंह देवड़ा, मंन्छाराम प्रजापत सहित अनेको भक्तो एवं श्रदालुयो ने व्यवस्था में उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य