ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्व

प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क हादसे में काल कलवित हुए दरगाराम मीणा के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा।


शिवगंज(हरीश दवे) ।

प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा ने आज रोवाडा में 5 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में काल कलवित हुए दरगाराम मीणा के परिजनों से मुलाकात की।

ज्ञात हो कि दरगाराम मीणा की एक हादसे में मौत हो गयी थी और परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ गया था। प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने आज उनके घर आकर चर्चा की तथा स्वयं के निजी आय से नकद आर्थिक सहायता दी व परिवार को हर सम्भव मदद दिलवाने का भरोसा दिलवाया। प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा के साथ भाजपा के मण्डल के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button