देशराज्य

नगर परिषद सिरोही द्वारा नमस्ते योजना के तहत कार्यशाला सम्पन्न

सिरोही(हरीश दवे) ।

नगर परिषद द्वारा नमस्ते योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।जिसमें आयुक्त योगेश आचार्य ने सफाई कर्मियों को स्वच्छता,व सुरक्षा प्रबन्धों की जानकारी दी।जिसमे नगर परिषद के समस्त अधिकारीकर्मचारी, पार्षदगण, सफाई कर्मचारी आदि ने अपनी उपस्थिति दी। आयुक्त आचार्य ने कार्यशाला में सफाई कर्मचारियों के जीवन में प्रतिदिन होने वाले खतरनाक एक्सीडेंट से बचने और बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया गया और साथ में सफाई कर्मचारियों को बिना सेफ्टी सामग्री के काम ना करने के बारे में समझाया गया। टीम द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण कीट को केसे उपयोग में लाया जाए और केसे उसका उपयोग करना है आदि के बारे में बताया गया। इस वर्कशॉप में सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार माली, कनिष्ठ अभियंता भरत कुमार राजपुरोहित, पंकज कुमार, गणपत लाल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी चंद्रभान चौधरी, जिला परियोजना प्रबंध ओमसिंह, हनुमान शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन से मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक विनोद गहलोत, सैनेट्री इंस्पेक्टर महावीर कुमार, महिपाल सिंह, परवीन कुमार, एव सभी पार्षदगण, कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति देखकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button