देशधर्मराज्य

सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज के वार्षिक मेले में समाज के उत्कर्ष का लिया संकल्प, आम्बेश्वर धाम में गोरवाल समाज का मेला धूमधाम से सम्पन्न,

151 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं पुरुस्कृत,
यजमान दामोदर रेवाशंकर दवे(उथमण)का बहुमान

सिरोही(नि.स.)।

श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल ब्राम्हण समाज का 62 वा वार्षिक मेला आम्बेश्वर धाम तपोभूमि में धूम धाम से सम्पन्न हुआ।जिसमें 22 स्थान पंचोत्री के सेकड़ो गोरवाल नर नारियों ने हिस्सा लिया। व सामाजिक सम्मेलन में समाज के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। व प्रतिभावान छात्र छात्राओं व यजमान परिवार को पुरुस्कार व बहुमान किया गया।

श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज (22 स्थान मेला कमिटी) के तत्वावधान में गोरवाल समाज का 62 वा वार्षिक मेला आम्बेश्वर तपोभूमि धाम में धूम धाम से सम्पन्न हुआ।वार्षिक मेले का आगाज कलश यात्रा व देव पूजन से हुआ।। इस अवसर पर आयोजित सामाजिक सम्मेलन में यजमान दामोदर रेवाशंकर दवे उथमण का बहुमान आयोजक मण्डल द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य कांतिलाल बोहरा (सिरोही राजकीय महाविद्यालय) ने समाज के अतीत,वर्तमान व भविष्य पर रोशनी डालते हुए युवा पीढ़ी को आव्हान किया की 22 स्थान पंचोत्री में समाज का ऐतिहासिक विपुलतम वैभव देव संस्कृति का बिखरा पड़ा है जिसे समाज सहेजे व युवा अपने अतीत के पुरखो से प्रेरणा ले कर सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज की कीर्ति ओर वैभव की पताका संसार मे फहराए।

सामाजिक सम्मेलन की अध्यक्षता करते अध्य्क्ष गोविंद भाई ओझा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा की 62 साल से गोरवाल मेले की वार्षिक धारा में गोरवाल महाकुंभ गोरवाल समाज के आन बान व शान का प्रतीक है जिसमे समाज के बन्धु वडील,नर नारी युवा बच्चे मेले में शामिल होकर अनूठे आनन्द को प्राप्त करते है।उन्होंने गोरवाल समाज के वार्षिक मेले में मातृ शक्ति व युवाओ के उत्साह व योगदान पर आभार जताया व समाज के विकास में युवाओ को आगे आने आव्हान किया और संमस्त उपस्थितं जनो ने संकल्प लिया की हम सब मिल कर 22 स्थान पंचोत्री समाज बन्धुओ की शिक्षा,चिकित्सा,वृद्ध जन,अशक्त जन सहाय,कमजोर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए कार्य करेंगे व हमारी धरोहर, विरासत व संस्कृति को अक्षुषन बनाये रखेंगे।

दवे ने बताया की इस अवसर पर 22 स्थान पंचोत्री गोरवाल समाज के होनहार 151 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज के वार्षिक मेले को सफल बनाने को लेकर मेला कमिटी के अध्यक्ष गोविंद भाई ओझा, उपाध्यक्ष बकुल भाई, सचिब रमेश भट्ट व पुरुस्कार प्रभारी जगदीश खुत,पण्डित कालिदास जी,पाडिव,विनोद दवे वासा, विनोद दवे सिरोही,मधुसदन त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी पोसालिया,मफत त्रिवेदी कोजरा,कैलाश भट्ट गोल, व दर्जनों कार्यकर्ताओ की सराहनीय भूमिका रही। समाज के कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व दायित्वों के साथ मेले को सफल बनाने में योगदान दिया।

समारोह के समापन पर सचिब रमेश भट्ट ने संमस्त जनो को आभार जताया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button