केपीएल के सेमीफाइनल में चेन्नई,मुंबई इलेवन, आमची मुंबई और पुणे ने किया प्रवेश,

विजेताओं के लिए पुरस्कारों की बौछार होगी,
फाइनल बुधवार को खेला जाएगा
सिरोही(हरीश दवे) ।

खण्डेलवाल वैश्य समाज नवपरगना के सिरोही,जालोर, पाली,बनासकांठा जिलों सहित प्रवासी समाज बंधुओ की 10 वीं खण्डेलवाल प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता कड़े लीग मुकाबलो के बाद टीम चेन्नई सुपर किंग, मुंबई इलेवन ए, आमची मुंबई तथा पुणे वारियर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता को पचपन हजार रुपए और ट्राफी तथा उपविजेता को इकतालीस हजार एवं ट्राफी सहित श्रेष्ठ प्रदर्शन के विविध पुरस्कार दिए जाएंगे।
खंडेलवाल प्रीमियर लीग आयोजन कमेटी की लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि बुधवार को प्रातः 8:00 बजे अरविंद पेवेलियन खेल मैदान पर फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के डे नाइट मुकाबलो के तहत देर रात्रि तक खेले गए 13 वां मैच चेन्नई सुपर किंग बनाम कर्नाटक रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाएं जिसमें अभिषेक ने 51 रन तथा नंदू ने 26 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 69 रन बनाएं। इस प्रकार 41 रन से मैच जीतकर चेन्नई ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई के भरत में तीन विकेट लिए। टूर्नामेंट का चौदहवां मैच पुणे वॉरियर्स वर्सेस मुंबई इलेवन ए के मध्य खेला गया जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य खड़ा किया। मुंबई के पीयूष ने 26 बॉल पर 69 रन तथा कपिल ने 30 रन टीम के लिए अर्जित किए। इसके जवाब में पुणे ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाएं और वो 31 रन से मुकाबला हार गई। पुणे की ओर से कौशल ने 34 रन तथा किरण ने 23 रन बनाए, बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। मुंबई के अश्विन ने दो विकेट चटकाए तथा पुणे के कौशल ने दो विकेट प्राप्त किए। इसी प्रकार लीग का अंतिम मुकाबला राजस्थान सुपर जेंट्स बनाम सनराइज हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 12 ओवर में चार विकेट खोकर 89 रन बनाएं। हैदराबाद के विक्रम ने 26 अर्जित किए। इसके जवाब में राजस्थान ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और हैदराबाद को पांच विकेट से शिकस्त दी।

सेमीफाइनल देर रात को होगा :
मंगलवार को नाइट मैच के तहत पहला सेमीफाइनल चेन्नई बनाम पुणे वारियर्स के मध्य खेला जाएगा। इसी प्रकार दूसरा सेमीफाइनल मुंबई इलेवन ए वर्सेस आमची मुंबई के बीच होगा। फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। आयोजन के दौरान सहयोगी भामाशाहों का भी कमेटी बहुमान करेगी।
आग उगलती तपति धरा पर कौशल दिखा रहे खिलाड़ी :
प्रचंड गर्मी के बीच आग़ उगलती जमी पर खंडेलवाल समाज के युवा खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखा रहे हैं। गर्मी के मद्देनजर आयोजन कमेटी ने दर्शको और खिलाड़ियों के लिए शीतल पेय आदि की व्यवस्था की है। खंडेलवाल समाज के प्रवासी खिलाड़ियों का महाकुंभ केपीएल पिछले 10 वर्षों से युवाओं के बीच जोश, जुनून, प्रतिस्पर्धा के साथ सामाजिक एकता, सोहार्द, समरसता और परस्पर अपनत्व का भाव जागृत करने में बड़ा प्रयास साबित हुआ है।


संपादक भावेश आर्य



