लायंस क्लब सिरोही की आगामी सत्र-2025-26 की कार्यकारिणी गठित

कल्पेश जैन बने क्लब अध्यक्ष
सिरोही(हरीश दवे) ।

लायंस क्लब सिरोही की आयोजित बैठक में आगामी 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाले नवीन सत्र 2025-26 के लिए क्लब की कार्यकारी गठित हुई जिसमें सर्वसम्मति से कल्पेश जैन-अध्यक्ष, मीठालाल माली-सचिव एवं राकेश रावल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी प्रकार अन्य गठित कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में जितेन्द्र एरन निवर्तमान अध्यक्ष, अतुल रावल प्रथम उपाध्यक्ष, भूपत देसाई द्वितीय उपाध्यक्ष, जितेन्द्र एरन एलसीआईएफ चेयरमेन, विनोद हरण मेम्बरशिप चौयरमेन, डॉ. बी.सी.सिन्हा क्लब सर्विस चौयरमेन, प्रकाश प्रजापति कम्युनिकेशन एंड मीटिंग चेयरमेन, पूर्वप्रान्तपाल डॉ. वी.के. त्रिवेदी प्रशासक, आशुतोष पटनी लीडरशिप चैयरमेन, महेंद्र मेवाडा, कुंदनसिंह देवड़ा, नरेन्द्र सिंह डाबी, बी.एस.डाबी, जय विक्रम हरण को निदेशक एवं दिलीप खंडेलवाल को टेलट्विस्टर मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्पेश जैन ने बताया कि आगामी सत्र में चिकित्सा एवं अन्य समाजसेवा क्षेत्रो में अनेको सेवा कार्य किए जाएंगे।


संपादक भावेश आर्य