ब्रेकिंग न्यूज़

गायत्री शक्तिपीठ परिवार ट्रस्ट का हुआ पुनर्गठन, खण्डेलवाल बने मुख्य प्रबंध ट्रस्टी

सिरोही(हरीश दवे) ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुन्ज हरिद्वार के निर्देश पर स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ सिरोही में पाली उपजोन के प्रभारी हरिगोपाल सोनी व गायत्री शक्ति पीठ पाली के सह प्रमुख ट्रस्टी सत्यनारायण शर्मा,गौतम शर्मा एवं ओमप्रकाश की उपस्थिति में गायत्री शक्तिपीठ सिरोही ट्रस्ट का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मती से हरिश खण्डेलवाल को सिरोही गायत्री शक्ति पीठ का मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चुना गया वहीं उप मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रतनलाल राजगुरू बनाए गये।
गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि निवर्तमान ट्रस्ट के कार्यकाल पूर्ण होने पर ट्रस्ट का पुर्नगठन किया गया। उन्होने बताया कि वित्त व विधि लेखा विभाग, देवालय प्रबंधन, संगठन प्रबंधन समिति, आंदोलन प्रबंधन समिति के निमित्त 7 ट्रस्टियों का चयन किया गया। वर्मा ने बताया कि जिला संयोजक पद पर कन्हैयालाल पुरोहित को फिर से दुसरी बार मनोनित किया गया । वर्मा ने बताया कि नवनियुक्त ट्रस्टियों में ,संजय कुमार वर्मा,लक्ष्मीनारायण गर्ग,गोविंद खण्डेलवाल,प्रशांत दवे,रेखा कुवर,इन्द्रा खत्री, रंजन देवी,शैतानसिंह डाबी,एवं रमेश गोमतीवाल, को ट्रस्टी बनाया गया वर्मा ने बताया कि देवालय प्रबंधन समिति में शुचिता गोमतीवाल,शालिनी वर्मा, को प्रमुख बनाया गया। संगठन प्रबंधन समिति में नरेन्द्र शर्मा,रमेश गोमतीवाल,हितेश खण्डेलवाल ,विधी एवं वित्त प्रबंधन समिति में संजय कुमार वर्मा एवं शैतानसिंह डाबी को बनाया गया। उन्होने बताया कि उर्मिला खण्डेलवाल को गायत्री महिला मंडल की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
वर्मा ने बताया कि वर्मा ने बताया कि इसके साथ में शिवगंज तहसील में हेमंत खत्री,रेवदर तहसील में प्रताप परमार ,सिरोही तहसील में गणेश पुरोहित, आबूरोड तहसील मंें गोपाल राजोरिया को तहसील प्रभारी मनोनित किया गया। वर्मा ने बताया कि बाद में सभी नवनियुक्त ट्रस्टियों को उपजोन से आये हरिगोपाल सोनी ने गायत्री परिवार के आदर्शों, नियमों, सिद्धांतों को समझने और उनका पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई। पूर्व जिला मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रमेश गोमतीवाल ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्याे के बारे में जानकारी देते हुए नवनियुक्त ट्रस्टियों का स्वागत माला पहनाकर किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button