ब्रेकिंग न्यूज़

वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद व गाजे-बाजे संग मंदिर में बिराजे श्री लक्ष्मीनारायण


भक्तो की झलकी आस्था, महाप्रसादी में उमडा़ भक्तो का हुजुम

सिरोही 18 मई।

शंखनाद,झालर,ढोलताशे,नगाड़े की गुंज के साथ विद्वान आचार्याे के मंत्रोच्चार के बीच श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण जी विराजमान हुए। श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा के मंहत लहर भारती महाराज एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं संत समागम सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी भगवान लक्ष्मीनारायण के दर्शनो का लाभ लिया।
श्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन होने के कारण अलसुबह से ही सिरोही नगर समेत आसपास के गांवों और दूरदराजों से श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचना शुरू हो गए। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान के विग्रहों की स्थापना, कलश स्थापना और अमर ध्वजा के स्थापित होने के समय जनसमुदाय ने पुष्प वर्षा के साथ गुलाल उड़ाया । यज्ञ मंडप में महाविष्णु यज्ञ में मुख्य यजमान राकेश शर्मा से आचार्य महेन्द्र व्यास ने आहुतिया दिलवाकर यज्ञ की पूर्णाहुति करवाई ।

गाजेबाजे संग मंदिर में बिराजे लक्ष्मीनारायण भगवान

रविवार को मंहत लहर भारती ,मंहत तीर्थििगरी, महाराज की मौजूदगी में श्रीलक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति विराजमान के लाभार्थी श्री तोलाजी वग़ताजी प्रजापत परिवार मेर माडवाड़ा, ने महामंडलेश्वर साध्वी भगवती बाई राजेश्वरधाम ,चेंडा पाली के कर कमलो से आचार्य महेन्द्र व्यास व पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रातः मुहूर्त में भगवान के विग्रहों की स्थापना करवाई।
आयोजन समिति के सह मीडिया प्रभारी हरीश दवे ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान महिलाएं मंगल गीत के साथ नृत्य कर रही थी। वर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण भगवान के जयकारे लगाते भक्तो का हुजुम मंदिर को गुंजायमान कर रहा था। उन्होने बताया कि मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश एवं ध्वज दंड के लाभार्थी कैलाश कुमार बक्शीराम कंसारा परिवार द्वारा कलश स्थापना और अमर ध्वजा के लाभार्थी मदनसिंह बारड परिवार ने गाजे-बाजे के साथ आकर अमर धजा चढ़ाई । गर्भगृह में भगवान के विग्रह की प्रतिष्ठा होने क बाद प्रथम पूजा आरती के लाभार्थी जगाराम खंगारजी चौधरी ने परिवार के साथ पूजा की।


महाप्रसादी में हजारों लोगों ने लिया भाग

प्राण प्रतिष्ठा में महाप्रसादी के लाभार्थी श्रीमती गंगाबाई जेठमल रोमाजी चौधरी परिवार की तरफ से महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो की तादाद में संतो एवं नगर समेत आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने परिवार सहित भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।


आबूराज संत सेवा मंडल ने मंहत का किया सम्मान


मंहत तीर्थगिरी जी महाराज ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर श्री आबूराज संत सेवा मंडल द्वारा जूना अखाड़ा में गादी पूजन कर श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा के मंहत लहर भारती महाराज एवं थानापति मंहत कमला भारती जी का संत परम्परानुसार शाल ओढा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।


छोटूसिंह रावणा के भजनो पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

शनिवार रात्रि को मशहूर भजन कलाकार छोटू सिंह रावणा ने म्हारा चारभुजा रा नाथ धीमा हालो, अरे गोपीयों रा श्याम हवले हालो रे ,केसरी के लाल जैसे एक से बढ़कर एक अपनी उम्दा प्रस्तुतियां दी । उन्हे सुनने के लिए देर रात्रि तक भजन प्रेमी बैठे रहे।


वर्मा ने बताया कि ,मंहत लहर भारती जी ने श्री लक्ष्मीनारायण जी प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन में परोक्ष अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सनातनियो,कार्यकर्ताओ,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,मीडिया का आभार जताया।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनी आयोजन समितियों के सभी सदस्यों ने तीन दिन तक हुए सभी आयोजन में मुस्तेदी से अपनी जिम्मेदारी निभाई । इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक जय गोपाल पुरोहित,सचिव रामलाल परिहार, विहिप के शंकरलाल माली,शिवलाल जीनगर,हिमांशु पुरोहित,पुखराज सुथार,मदनलाल सेन,प्रशांतसिंह,जसवंत माली,दिनेश सगरवंशी, चिराग रावल ,राकेश पुरोहित, मंगू सिंह ,बाबू सिंह मकरोड़ा ,कैलाश कुमार ,राजेंद्र सिंह, गौरव प्रजापत ,अरुण ओझा, दिनेश सगरवंशी ,हेमंत वैष्णव, शूरवीर सिंह चरण ,विजय भाई ,मुकेश प्रजापत, इन्द्रा खत्री,पिंकी राजपुरोहित,खेमाराम प्रजापत, गोविंद भाई प्रजापत,बाबूलाल विक्रम सिंह सोलंकी,माणक भाई ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था की बागडोर संभाली।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button