श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा के प्रांगण में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन 16 मई सेपूजन के बाद आमजन को न्योता देने के लिए निमंत्रण पत्रिका का वितरण शुरू

सिरोही 5 मई।

मंदिरों की नगरी देवनगरी सिरोही में एक और मंदिर बनकर तैयार हो गया आगामी 18 मई को वैदिक रीति रिवाज से विद्वान आचार्याे के द्वारा भववान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी.। श्री आबूराज संत सेवा मंडल एवं मंहत श्री लेहर भारती महाराज द्वारा आयोजित श्री रेवानाथ श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा के प्रांगण में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं संत समागम सम्मेलन के निमित्त सोमवार को श्री आबूराज संत सेवा मंडल कमेटी द्वारा कंकू पत्रिका का विधि विधान के साथ पूजन कर प्रथम निमंत्रण भगवान गणेशजी को देकर आयेजन का श्री गणेश किया गया।
आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी 16 मई से 18 मई तक होने वाले इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जाएगें जिसमें प्रायश्चितकर्म, पंचागकर्म,मंडप प्रवेश,जल यात्रा,गणपति पूजन,अग्नि स्थापना,महाविष्णु यज्ञ, प्रासाद वास्तु,मूर्ति न्यास,अघोर होम,निराजनम,संतो का प्रवचन पूर्णाहूति, महाआरती एवं संतो व महंतो की विदाई कार्यक्रम होगें ।
श्री आबूराज संत सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं आयोजनकर्ता मंहत लेहर भारती ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जालोर मंडल,,बाड़मेर मंडल,सांचोर मंडल, गुजरात मंडल,बनास षट्दर्शन मंडल,गोढवाड़ मंडल,एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल के मंहत,मठाधीश,नागा बाबा, धर्माचार्य सहित कई रमतेराम आर्शीवाद देने पधारेगें। उन्होने बताया कि भगवान लक्ष्मी नारायण के इस नूतन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए शहर वासियों ने अलग अलग जिम्मेदारी लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है।
श्री आबूराज संत सेवा मंडल कमेटी के सचिव मंहत तीर्थगिरी महाराज ने बताया कि सोमवार को कंकू पत्रिका पूजन के बाद संत समाज ,शहरवासियों,भाविको,भक्तजनों को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण कार्ड के वितरण का कार्यक्रम निमंत्रण कमेटी द्वारा शुरू कर दिया है। उन्होने बताया 44 पृष्ठ की निमंत्रण पत्रिका में 16 मई से 18 मई तक के कार्यक्रमों का समयवार पूरा ब्योरा और आयोजन स्थल का विवरण दिया गया है। वर्मा ने बताया कि महोत्सव को लेकर रामझरोखा मंदिर के बाहर विशाल पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें संत सम्मेलन,भजन संध्या व अन्य कार्यक्रम होगे।
इस अवसर पर श्री आबूराज संत सेवा मंडल के अध्यक्ष महन्त श्री लेहरभारती जी महाराज, सरंक्षक महन्त श्री धर्मराज भारतीजी महाराज, सचिव महन्त श्री तीर्थ गिरीजी महाराज, उपाध्यक्ष महन्त श्री प्रेम भारतीजी महाराज, कोषाध्यक्ष महन्त श्री करणगिरीजी महाराज, कोतवाल महन्त श्री श्रवण पुरीजी महाराज, थानापती कारबारी मंहत श्री कमलाभारती जी महाराज,महन्त श्री पुरण भारती जी महाराज,पागल गिरी जी महाराज,संतोष गिरीजी महाराज पंडित महेन्द्र व्यास सहित जितेन्द्रसिह बारड, वीराराम चौधरी, धनराम देवासी,किशन प्रजापत,कुशल प्रजापत,बाबूलाल कुम्हार, शिवलाल जीनगर, चिराग रावल,रामलाल परिहार,सुर्यवीर सिंह चारण,,बाबूसिह माकरोडा, इंदर सिंह मकवाना प्रकाश सैन,गौरव प्रजापत,मुकेश प्रजापत, दिनेश सगरवंशी,खीमाराम कुम्हार,लालदास वैष्णव,विजय कुमार प्रजापत,वीराराम कलबी मोजूद थे।


संपादक भावेश आर्य