सिरोही में सार्वजनिक शौचालय का हुआ लोकार्पण

सिरोही(हरीश दवे)।

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 एवं बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न नगरों में निर्मित सार्वजनिक शौचालयों का लोकार्पण स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल मोड पर किया गया। जिसके तहत नगर परिषद सिरोही द्वारा गोयली चौराहा के पास निर्मित सार्वजनिक शौचालय का भी लोकार्पण किया गया।
स्थानीय स्तर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर सांसद ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे हैं साथ ही अनेक जन कल्याण के कार्य भी किये जा रहे हैं ताकि शहर का अच्छा सौंदर्यकरण हो सके एवं सिरोही विकास की और अग्रसर हो सके।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, आयुक्त नगर परिषद सिरोही शिवपाल सिंह राजपुरोहित,गणपत सिंह,चिराग रावल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मगनलाल मीणा, पूर्व पार्षद प्रवीण राठौर, मणि बाई ,दमयंती डाबी,गणपत सिंह, अनिल प्रजापत सहित अन्य उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य



