देवशिल्पी भगवान विश्वकर्माजी का वार्षिक उत्सव मनाया, बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा

सिरोही(हरीश दवे) ।

शहर के सुथार वास में वास्तुकला और शिल्पकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी मंदिर का तृतीय वार्षिक महोत्सव रविवार को हजारों समाज बंधुओ की उपस्थिति में हर्षोउल्लास से मनाया गया। विश्वकर्मा वंश सुथार मंदिर कमेटी छह परगना द्वारा आयोजित इस वार्षिक महोत्सव के अवसर पर विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा समेत विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।
विश्वकर्मा वंश सुथार मंदिर कमेटी छह परगना के अध्यक्ष लक्ष्मणलाल भीमाजी सुथार ने बताया कि सवेरे 7.30 बजे जाजम व पाट स्थापना के साथ आगामी वार्षिकोत्सव महोत्सव के महाप्रसादी के चढ़ावें ,वर्तमान महोत्सव में भगवान को हार पहनाने का चढ़ावा, प्रातः भगवान की आरती का चढ़ावा, भगवान की आंगी का चढ़ावा, भगवान की आरती के समय,चंवर दुलाने का चढ़ावा ,गुलाल का चढ़ावा,शोभा यात्रा में प्रसाद वितरण का चढ़ावा, एवं वर्तमान महोत्सव में रथ में बैठने का चढ़ावे की बोली बोली गई उसके बाद वेदिक मंत्रोचार के साथ 12 बजे भगवान विश्वकर्मा की महाआरती की गई।
सूथार ने बताया कि बाद में विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। जो आयुर्वेद अस्पताल, राजमाता धर्मशाला, शाहजी की वाडी ,बस स्टेण्ड रोड,सरजावाव दरवाजा सहित प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी । शोभायात्रा के दौरान आकर्षक रथ पर विराजित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को चंवर ढुलाते भक्त एवं पालकी में सवार भगवान की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालु वंदना करते नजर आए। भगवान विश्वकर्मा जी के तृतीय वार्षिक महोत्सव में महाप्रसादी का लाभ श्रीमती अंबादेवी स्व तलसाजी रूपाजी सुथार एवं स्व.श्रीमती भागूदेवी स्व मगनजी भूबाजी सुथार ने प्राप्त किया।
जयकारों के साथ निकाली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा
सुथार वास में भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में चारों ओर गूंजते भगवान विश्वकर्मा के जयकारे, उत्साह व उमंग के बीच बेंड बाजे व डीजे की धुन पर नाचते श्रद्धालुओ का रेला भक्ति से सरोबार था। समाजबंधु उत्साह के साथ जयकारे लगाते आराध्य देव की भक्ति से सराबोर नाचते-गाते शरीक हुए शोभायात्रा में जहां श्रद्धालु महिलाएं मंगल गीतों का गान कर रही थी वहीं युवतियां डीजे की मधुर धुनों पर थिरक रही थी। शोभायात्रा के दौरान भगवान विश्वकर्मा की मनमोहक झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
मंदिर शिखर पर चढ़ाई अमर ध्वजा
इस मौके विश्वकर्मा मंदिर शिखर पर लक्ष्मणराम भीमाराज सिरोही, सोमनाथ महादेव मंदिर पर हिम्मतमल लकमाराम जावाल एवं विष्णु लक्ष्मी मंदिर पर अरविंद भीमाराम सिरोही की ओर से अमर ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर विश्वकर्मा वंश सुथार मंदिर कमेटी छह परगना के अध्यक्ष लक्षमणलाल भीमाराम सुथार, उपाध्यक्ष अचलाराम पेकाजी सुथार, सचिव चम्पतलाल शिवलाल सुथार, सहसचिव किशोरकुमार बाबूलालजी सुथार,सहकोषाध्यक्ष वीसाराम केराजी सुथार,उपस्थित थे । किशोर सुथार, शिवलाल सुथार,दिनेश सुथार,हरीश सुथार,प्रमोद सुथार सहित कई कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थाओ में सहयोग किया।


संपादक भावेश आर्य



