आज दुनिया में जब भी भक्ति की बात चलती हैं, तो हनुमानजी का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं – संयम लोढ़ा

हनुमान जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित
सिरोही(हरीश दवे) ।

पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि हनुमानजी को 8 सिद्वियां प्राप्त थी, उनका अंश हमे भी प्राप्त हो ऐसी मंगल कामना है। माता सीता ने हनुमानजी को आशीर्वाद दिया था कि जब कभी भी भक्ति की बात चलेगी तो दुनिया में सबसे पहले तुम्हारा नाम लिया जाएगा। भगवान राम के जीवन से हमे बहुत कुछ सीखना चाहिए। हम हनुमानजी के दरबार में है, हमे अपने परिवार के प्रति
अपना मन साफ करो, परिवार से बढकर कुछ नही है, खुशियां होगी किसके साथ बांटोगे, दुख होगा किसके साथ बांटोगे, परिवार है तो सबकुछ है। हमारी वजह से हमारे परिवार का कोई सदस्य दुखी न हो हमे इस बात का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए। लोढ़ा रतनगढ़ मेरमांडवाड़ा में आयोजित हनुमान जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
लोढा ने कहां कि पवित्र मन में भगवान का निवास होता है। किसी को गुरु न मिले तो हनुमानजी को गुरु मान लें।हनुमानजी से बेहतर कोई गुरू नही हो सकता। सफल कैसे हुआ जाए और सफलता मिल जाने के बाद क्या किया जाए यह हनुमानजी से अच्छा कोई नहीं सिखा सकता। गुरु रूप में उनकी जो कृपा बरसेगी वह आपका जीवन बदल देगी। उन्होंने कहां कि बच्चो को गीता पढानी चाहिए। गीता पढने वाला बच्चा अपने जीवन में कभी हिम्मत नही हारता। गीता में बहुत सी बाते ऐसी लिखी गई है जिससे हमारे जीवन के व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर संत जीवनगिरी, बालक गिरी, कपील गिरी, रामलाल माली मेरमांडवाड़ा, मोहन माली, सरपंच गुमान सिंह देवड़ा, किशोर सिंह जेला, ईश्वर पुरोहित, पुनीत अग्रवाल सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य



