ब्रेकिंग न्यूज़

श्री खेतेश्वर दाता के जन्मोत्सव पर राजपुरोहित समाज विकास संस्थान सिरोही द्वारा रक्तदान शिविर व सेवा कार्यों का आयोजन।

सिरोही(हरीश दवे) ।

आज दिनांक 22 अप्रैल मंगलवार को श्री खेतेश्वर महाराज के 113वें जन्मोत्सव व कल्याण महोत्सव के शुभ अवसर पर विभिन्न सामाजिक हित कार्यों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समस्त समाज बंधु राजपुरोहित छात्रावास में एकत्र होकर दाता श्री खेतेश्वर महाराज की प्रभात में मंगल आरती व प्रसाद वितरण किया गया। मंगल आरती के पश्चात उपस्थित समस्त समाज बंधुओ व विद्यार्थियों नें मिलकर यह संकल्प लिया की सामाजिक कुरुतियों एवं विभिन्न प्रकार के नशा प्रदार्थो से मुक्त नव समाज निर्माण करेंगे। तटपश्चात् सभी समाज बंधुओ नें राजकीय चिकित्सालय सिरोही में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में समाज के कुल 13 युवाओं नें रक्तदान किया। कार्यक्रम को गति देते हुए उसके बाद सभी बंधुओ नें राजकीय चिकत्सालय के जनाना वार्ड में भर्ती समस्त मरीजों को एक किलो विभिन्न प्रकार के फल वितरण किए। चिकत्सालय के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक बेड तक सभी परिवारों को फल व बिस्किट वितरण किये। उसके पश्चात भीषण गर्मी को देखते हुए सभी समाज बंधु व युवा सरजावाव गेट पर आकर अपने हाथो से ठंडा शरबत बनाया व स्टाल लगाकर राहगीरों को वितरण करना शुरू किया। लगभग 300 लीटर शरबत का वितरण तीन घंटे तक किया गया। उसके बाद सभी साथियो नें शहर के कोर्ट परिसर में स्तिथ सभी सार्वजनिक बगीचो में प्रत्येक पेड़ पर पक्षीयों के लिए पानी परिंडे लगाए और उनमे जल भरा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री लाल सिंह जी, एडवोकेट अशोक राजपुरोहित, प्रकाश राजपुरोहित आमलारी, मनोज राजपुरोहित सिरोही, पुखराज जी तंवरी, परबत सिंह जी, एडवोकेट सुमेर सिंह, पुखराज सिंह जी, योगेश जसवंतपुरा, मालाराम जी मनोरा, दुदाराम जी पोदरवाल, सुरेश पाडिव व राजपुरोहित हॉस्टल से रक्तवीर दानदाता चिराग राजपुरोहित (जोशी ) गांव आमथला, परबत सिंह जी ( सोथड़ा ) गांव मोड़ी सोथड़ा बीकानेर स्वीट होम, महिपाल राजपुरोहित ( जोशी ) गांव आमथला, गोवर्धन राजपुरोहित ( राजगुरू ) गांव सनवाड़ा, हार्दिक राजपुरोहित ( सेपाऊ ) गांव अजारी, आयुष राजपुरोहित ( उदेश ) गांव – पामेरा, शैलेश राजपुरोहित ( व्यास ) गांव वासाडा, शुभम राजपुरोहित ( जोशी ) आमथला, तुषार राजपुरोहित ( भाबा सेपाऊ ) गांव आदर्श, चेरिट राजपुरोहित ( राजगुरू ) कांटल, रतन सिंह जी (सेवड़) गांव – ढंढोरा जोधपुर सहित अनेक संख्या में समाज बंधु उपस्तिथ थे व अपनी भागीदारी निभाई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button