ब्रेकिंग न्यूज़

मीडिया कर्मी के संघर्ष का असर: गोचर भूमि से हटेगा अतिक्रमण, प्रशासन हरकत में*

सिरोही(हरीश दवे) ।

सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सुरेशकुमार पुरोहित द्वारा वर्षों से किए जा रहे जनहित संघर्ष का बड़ा असर सामने आया हैं। ग्राम पाड़ीव की 12.68 हेक्टेयर गोचर भूमि (खसरा नंबर 2567) पर अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश को लेकर उपखंड मजिस्ट्रेट सिरोही द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी किया गया हैं, जिसमें 22 अप्रैल को मौके पर पुलिस बल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह कार्रवाई न्यायालय के दिनांक 20.01.2025 के आदेश की अनुपालना में की जा रही हैं। तहसीलदार सिरोही द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर अब प्रशासन सख्ती बरतने को तैयार हैं।महिला कांस्टेबल सहित पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गई हैं, ताकि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए अतिक्रमण हटाया जा सके।

उल्लेखनीय हैं कि सुरेशकुमार पुरोहित लंबे समय से गोचर भूमि की रक्षा और अतिक्रमण हटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह निर्णय उनके अथक प्रयासों और जनप्रतिनिधित्व की भावना का परिणाम माना जा रहा है। गोचर भूमि की रक्षा का यह प्रयास आने वाले समय में पूरे राजस्थान में एक नजीर बन सकता हैं।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button