मालगाँव स्कूल का हुआ शिलान्यास

शिक्षा के क्षेत्र में के पी संघवी परिवार का योगदान अनूठा हैं: लुम्बाराम चौधरी
सिरोही(हरीश दवे) ।

जालोर-सिरोही के सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि पावापुरी ट्रस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र अपनी मातृ भूमि से लगाव रखते हुऐ अनूठे प्रेरणादायक कार्य करवाये हैं ओर उससे आने वाली पीढी को शिक्षा का व्यापक लाभ मिलेगा। सांसद सोमवार को डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सिरोही जिले के मालगाँव में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में बनने वाले श्री सच्चियाय माँ के पी संघवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थें। उन्होने कहा कि पैसा तो बहुत लोगो के पास है लेकिन उसको जनकल्याण कार्यो में लगाना एक बडी बात हैं। उन्होेनें 31 हजार वर्गफीट भूमि में स्कूल का नया भवन बनाने पर भामाशाह के पी संघवी परिवार का अभिनंदन करते हुऐ आभार व्यक्त किया। समारोह के बाद सांसद, भामाशाह संघवी परिवार एवं अन्य अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
भूमि पूजन एंव शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद, लुम्बाराम चौधरी, भामाशाह परिवार से दिलीप भाई हजारीमल जी संघवी व अपूर्व भाई कीर्तिभाई संघवी, विधायक मोतीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका देवासी, ग्राम पंचायत गुलाबगंज की प्रशासक निरमा देवी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मृदुला व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी व नरेश परमार, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह आढ़ा और सहायक अभियंता समग्र शिक्षा विभाग रघुराम रावल एवं थानाधिकारी श्रीमती सरिता विश्नोई भी समारोह में उपस्थित थें।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्वान वेदाचार्य पंडित मनीष भाई शुक्ला एवं अन्य पंडितो ने वैदिक मंत्रों से स्थान शुद्धिकरण करवाते हुऐ मामाशाह संघवी परिवार के दिलीप भाई एवं अपूर्व भाई संघवी और अन्य अतिथियों के कर कमलों से भूमि पूजन करवाकर शुभ मुहूर्त में चांदी की गेती व फावडे से मिट्टी का खनन करवाया गया। जिस पर उमडे जनसैलाब ने जयकार लगाते हुऐ और तालियाँ बजाकर भूमि पूजन की अनुमोदना की।
कार्यक्रम स्थल के लिए समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी जैन मंदिर के बाहर उपस्थित हुऐ वहाँ से भामाशाह परिवार, अतिथियों सहित ग्रामवासी ढोल-ढमाको की गुँज के साथ जुलूस के रूप में समारोह स्थल पर पहुंचे। मुख्य द्वार पर भामाशाह व अतिथियों का सामैया से स्वागत अभिनन्दन स्कूल की बालिकाओं ने किया।
मंच पर विराजमान अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन कर विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ट्रस्ट की ओर से स्वागत के साथ-साथ ग्रामवासियों ने भी भवन निर्माण की खुशी में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकाश भाई संघवी एवं रमेश भाई संघवी परिवार भी साथ में उपस्थित रहकर भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह के साक्षी बने। हवन की पूर्णाहति आरकिटेक्ट पंकज वरिया, सुरेन्द्र जैन एवं सतीश रावल ने की। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने स्वागत सम्बोधन के साथ सभी को धन्यवाद दिया। जगसीराम कोली, अर्जुनराम पुरोहित व मोतीराम कोली ने
के पी संघवी परिवार के परोपकारी कार्यो की प्रशंसा कर विचार व्यक्त किए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास ने शिक्षा विभाग को संघवी परिवार की तरफ से नवीन भवन निर्माण की दी सौगात को जन्मभूमि के प्रति अपना सच्चा फर्ज बताया। छात्र प्रतिनिधि के रूप में चिराग नागर ने विचार व्यक्त किए। अन्त में मुख्य अतिथि लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि संघवी परिवार शुरू से ही चिकित्सा में, शिक्षा में या प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों में सदैव सेवा के रूप में आगे रहा है। उन्होने पावापुरी ट्रस्ट की मेनजमेंट की प्रशंसा करते हुऐ मेनिजिंग ट्रस्टी महावीर जैन को सजग व्यक्तित्व बताकर उनको एक अच्छा सलाहकार बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गाँव व मंदिर के मुख्य चैराहों आदि पर रंगोलियाँ बनाकर एवं ग्रामीणों ने जगह-जगह भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन हेतु बैनर लगवाकर के पी संघवी परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। संघवी परिवार की तरफ से अपूर्व भाई ने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा कि संघवी परिवार के परिवारजनो ने श्री सुमतिनाथ विद्यालय मालगाँव में शिक्षा ग्रहण की हैं इसलिए परिवार ने मालगाँव में एक अत्याधुनिक स्कूल भवन बनाकर सरकार को सुर्पुद करने के कार्य का आज शुंभारम्भ किया हैं। उन्होने कहा कि मालगाँव हर क्षेत्र में आगे बढे इसके लिए के पी संघवी परिवार हमेशा अपने गाँव के साथ खडा रहेगा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाॅफ सहित प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गुलाबगंज, दयावन्ती सूरवानी एवं ग्रामवासी हरिसिंह देवडा, छैलसिंह देवडा, गजाराम चैधरी, अजयराज पुरोहित, नाथुराम प्रजापत, प्रभाराम मेघवाल, खेताराम देवासी, मदनलाल रावल, सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश पुरोहित ने किया। समारोह के समापन पर नये भवन निर्माण की खुशी में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

संपादक भावेश आर्य