ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ अम्बेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर निकली शोभायात्रा व हुई संगोश्ठी


सिरोही(हरीश दवे) ।

विश्वरत्न भारतीय संविधान के रचनाकार भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकरका 134 वा जयंती समारोह जिला मुख्यालय स्थित डॉक्टर अंबेडकर सर्किल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ अंबेडकर सेवा समिति जिला सिरोही एवं सेवा भारती सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर प्रार्थना 9:00 बजे माल्यार्पण एवं पंचशील ध्वज के द्वारा प्रतिमा पर जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
दोपहर 3:00 बजे एक विशाल शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो सहित गाजो बाजो के साथ निकली जिसमें सभी जाति एवं समुदाय के सैकड़ो प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया।
शोभा यात्रा का नेतृत्व रमेश बामणिया शिक्षाविद के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा के पुनः डॉ अंबेडकर सर्किल पर पहुंचने के पश्चात एक विशाल संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई।
जहाँ आयोजित समारोह में बाबा साहब के जीवन दर्शन एवं संविधान विषय पर मुख्य अतिथि डॉ दिनेश राय सापेला अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं समारोह के अध्यक्ष प्रभु दयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा विशेष अतिथि भगवती प्रसाद ओझा एवं गुलबा राम गोयल पूर्व प्राचार्य एवं संरक्षक तथा मुख्य वक्ता प्रहलाद साफाड़ा ने प्रकाश डाला !! समारोह का सफल संचालन फुलाराम गर्ग वरिष्ठ शिक्षाविद के द्वारा किया गया।
समारोह आयोजन से पूर्व डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति जिला सिरोही के जिला अध्यक्ष एवं समारोह संयोजक रामलाल परिहार के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में समिति के जिला महामंत्री एड. देवेंद्र डांगी के द्वारा उपस्थित सभी मेजबान साथियों सहित आमजन एवं जिला प्रशासन सिरोही का धन्यवाद एवं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट कर समारोह के सफल आयोजन में भागीदार बने सभी भीम अनुयायियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं ज्ञापित की।
सेवा भारती के अध्यक्ष देवाराम प्रजापति के द्वारा अतिथि सत्कार किया गया।
संगोष्ठी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति , बहुजन समाज एवं सम वैचारिक संगठनों, सिरोही व्यापार मंडल , भारतीय मजदूर संघ सहित अन्य सभी समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा विशेष रूप से सामाजिक समरसता के भाव को लेकर समानता, सौहार्दपूर्ण आपसी भाईचारे की स्थापना कायम की।
समारोह आयोजन के सह संयोजक राजेश त्रिवेदी प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर सिरोही,
मधुसूदन त्रिवेदी, शैलेंद्र सिंह, कालूराम गरासिया, जय गोपाल पुरोहित, शिवलाल जीनगर, मिश्रीलाल चौहान, श्री सुरेश वाल्मीकि, लुंबा राम राणा सहित डॉ अंबेडकर सेवा समिति जिला सिरोही एवं सेवा भारती के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में समारोह संपन्न हुआ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button