जन समस्याओ को लेकर कोंग्रेस की आम सभा 5 अप्रैल को,जिला कोंग्रेस कमिटी की बेठक में भाजपा सरकार पर जम के बरसे कोंग्रेसी।

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला कांग्रेस कमेटी की शुक्रवार को डाक बंगला सिरोही में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग की गई की कि एक सप्ताह के भीतर आबूरोड यूआईटी के विस्तार प्रस्ताव को निरस्त, जावाल नगरपालिका को फिर से ग्राम पंचायत से पुनः नगर पालिका बनाने, आदर्श सोसाइटी की ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों का बिना ईडी की अनुमति के अवसायक एवं खरीददार के नाम किए गए नामांतरण को निरस्त करें।सात दिन के भीतर इन तीनों मामलों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी जिले भर में आंदोलन करेगी। पहले चरण में जिला मुख्यालय पर 5 अप्रैल की रात्रि को सरजावाव गेट सिरोही पर आम सभा की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगर निकायों के किए जा रहे पुनर्गठन एवं परिसीमन में राजनीतिक द्वेषभावना पूर्ण की जा रही कार्रवाइयों पर चर्चा एवं आपत्ति के संदर्भ में जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष आनंद जोशी की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल की मुख्य अतिथि में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं राज्य सरकार के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि सोशल मीडिया की राजनीति से विपक्ष नही चलेगा, सडको से ही चलेगा। एक कवि ने कहा कि अगर सडके सुनी हो गई तो पार्लियामेंट आवारा हो जाएगी। आज यही स्थितियां बनी हुई है। आबूरोड में यूआईटी के विस्तार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के इसके विरोध का प्रस्ताव लिया और सरकार से इसे निरस्त करने की मांग की। जावाल नगरपालिका को पुन: ग्राम पंचायत बनाने के निर्णय के विरोध में भी प्रस्ताव लिया एवं सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया। लोढा ने कहां कि सरकारी विभागों में गलत कार्य कर रहे है, लेकिन कोई बोलने वाला नही है। राजकीय चिकित्सालय में एक बेड पर तीन तीन मरीजों को सुलाया जा रहा है लेकिन कोई इन गरीबों की सुनने वाला नही है। कोई प्रतिक्रिया नही दे रहा है। हमे जनता के हित में खडा होना पडेगा। हम सभी को मिलकर संघर्ष करना पडेगा। संघर्ष के लिए आए तो हमे यह सोचकर आना पडेगा कि अगर दो तीन दिन लग जाए तो भी हम संघर्ष के लिए तैयार है। लोढ़ा ने कहा कि आदर्श सोसायटी में फंसे पैसो से कितने लोगो ने सुसाईड कर लिया, कितने लोगो के परिवार डूब गये, कितने बच्चो की शादियां रूक गई और अब ये लोग दुष्टता कर रहे है लेकिन ये गलत कार्य हम नही होने देंगे, लोगो की जमा पूंजी का धन उनको दिलाकर रहेंगे। बजरी खनन माफियाओं ने सिरोही में आतंक मचा रखा है, कानून का राज दिखाई नही दे रहा है, प्रशासन के सामने गलत चीज हो रही है और प्रशासन आंखे मूंदकर बैठा है।
रेवदर मंडार बोर्डर पर ट्रांसपोर्ट वाले वसूली कर रहे है और कोई इन्हें बोलने वाला नहीं हैं।
जिला संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी दिनों में जिला प्रशासन द्वारा जो परिसीमन व पुनर्गठन किया जा रहे हैं, प्रभावित क्षेत्र की जन-भावनाओं को प्रशासन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवाते हुए सरकार तक पुरजोर तरीके से पहुंचाएं। वर्तमान में सरकार का काम जिस प्रशासन के माध्यम से होना चाहिए था वह भाजपा का संगठन कर रहा है। इसका प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता विरोध करें।
रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि परिसीमन एवं पुनर्गठन आमजनता की सुविधाओं के अनुरूप न होकर उनके लिए परेशानी का सबक बन रही है।
रेवदर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पत्र का हवाला देते हुए विधायक कोली ने कहा कि जैसे ही पंचायत के गठन के संबंधित एक पत्र वायरल हुआ, संबंधित क्षेत्र की जनता अचंभित रह गई। जिस चीज की जनता मांग नहीं कर रही, उन्हें ऐसी पंचायत में जोड़ा जा रहा है जो उनके लिए असुविधाजनक हो।
ग्रामीणों द्वारा लगातार ज्ञापन भी दिए जा रहे हैं लेकिन सरकार को जनभावनाओं से कोई मतलब नहीं है। सरकार और प्रशासन सिर्फ बीजेपी के लिए काम कर रहा है।
जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने कहा कि जिले में नाकारा पड़ी प्रशासनिक व्यवस्था एवं नगरनिकाय व पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन सरकार व प्रशासन निस्वार्थ भाव से जनभावना के अनुरूप करें अन्यथा जिला कांग्रेस इसके लिए विशाल जन आंदोलन करेगी।
बैठक को आबू पिंडवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी लीलाराम गरासिया, पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावल, दशरथ नरूका, इब्राहिम खान, लखमाराम गरासिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, भूपेंद्र सिंह सोलंकी आदि ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देश, बैठक के एजेण्डा एवं आगामी रणनीति की जानकारी दी।
इस अवसर पर राजेंद्र सांखला, केपी सिंह डबानी, सुभाष चौधरी, राजेश गहलोत, हेमलता शर्मा, जोगाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह, रतनलाल माली, हनवंतसिंह मेड़तिया, गणेश बंजारा, तखत सिंह भेरूगढ़, नारायणसिंह भाटी, सुरेश रावल, रेनूलता व्यास, सुरताराम देवासी, अमराराम मेघवाल, जैसाराम मेघवाल, मुकेश जोशी, हितेश जोशी, कानाराम मेघवाल, खंगारराम मेघवाल, पुष्पेंद्रसिंह देवड़ा, प्रकाश प्रजापति, ओमप्रकाश कोली, एडवोकेट महेंद्र चौहान, निकेश रावल, परबतसिंह, हीराराम भाट, मुकेश मेघवाल, मारूफ हुसैन, मुकेश बारोठ, कन्हैयालाल अग्रवाल, नारायणलाल सुथार समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य



