ब्रेकिंग न्यूज़

सपा सांसद की राणा सांगा पर संसद में की अनर्गल टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने दिया ज्ञापन,


सिरोही(हरीश दवे) ।

मेवाड़ के महान क्षत्रिय योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिये निंदनीय ,अनर्गल बयान के विरोध में कड़ी आपत्ति दर्ज करवा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष हड़मत सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन देते वक्त अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सिरोही जिलाध्यक्ष हड़मत सिंह पंवार,एडवोकेट भवर सिंह देवड़ा उथमण, एड सोहनसिंह भवरानी एड.सीपी कुम्पावत,दसरथ सिंह पंवार,निर्मल सिंह देवड़ा ने,कहा की मेवाड के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा दिये गये बयान से सम्पूर्ण देशवासियों की भावनाओं को आहत किया है। जब कि शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान न केवल राजस्थान की 8 करोड की जनता को बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है।

जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनकों ग‌द्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। वोटों के तुष्टिकरण के लिए में लोग इतिहास पुरुषों का अपनाम करने से भी नहीं चूकते है।

इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरन्त देश से माफी मांगनी चाहिये और अपने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाई की जावे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button