ब्रेकिंग न्यूज़

लीकूडेटर की मांग पर सिरोही डीएम ने झोरामगरा होटल व उसकी सम्पति को सीज करते वक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मांग अनुसार पुलिस बल उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला मजिस्ट्रेट सिरोही ने लीकूडेटर की मांग पर तहसीलदार सिरोही को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है ,ये मजिस्ट्रेट झोरा मगरा की सम्पती को सीज करते वक्त पुलिस बल के साथ हाजिर रहेगे। जिला मजिस्ट्रेट ने आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी के लीकूडेटर की मांग पर यह आदेश 24 मार्च 25 को जारी किए है । लीकूडेटर ने झोरा मगरा सम्पति को पहले से एटेचमेंट कर ली है । आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी के लोंन की राशि नही चुकाने पाए इडी व लीकूडेटर ने देश भर में अनेक प्रॉपर्टीज को सीज कर रखा है और लीकूडेटर सीज प्रपोर्टिज को बेचने का काम कर रहा है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button