ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में विजेता पुरस्कृत,विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपमा पटने ने दिया मार्गदर्शन

, सिरोही (हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात विशेषज्ञ के मार्गदर्शन व परामर्श का आयोजन किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार डॉ भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज सिरोही की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनुपमा पटने ने विशेषज्ञ वार्ता दी। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पहार पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं को मां भारती समूह गान संगीत के व्याख्याता पारस राजपुरोहित ने तथा सरस्वती वन्दना श्रीमती कुसुम परमार ने की। रसायन विज्ञान के व्याख्याता आविष्कार योजना के प्रभारी भगवत सिंह देवड़ा ने वैज्ञानिक सोच, विज्ञान के प्रभाव आदि पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञ वार्ताकार डॉ श्रीमती अनुपमा पटने एसोसिएट प्रोफेसर ने विज्ञान व तकनीक, विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार, नवीन शिक्षण शास्त्र, विषय विशेषज्ञों उपागम के कैरियर चयन संबंधी मार्गदर्शन किया। विज्ञान व गणित को रोमांचक बनाने खोज हेतु प्रोत्साहन पर वार्ता दी। पीएम श्री श्रीमती अनिता चौहान ने पीएम श्री योजना की समस्त गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आढ़ा, वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत, लता किरण बंसल, देवी लाल, रीना कोटेसा, शर्मिला डाबी, कल्पना चौहान, दिनेश कुमार सुथार, ममता कोठारी, रमेश कुमार मेघवाल, ब्रिजेश कुमार पालीवाल, पुखराज, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल व बालिकाएं उपस्थित रही।मंच संचालन गोपाल सिंह राव पोसालिया ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button