सुहागिनो ने दशा माता का व्रत रख परिवार के लिए मांगी सुख-समृद्धि

सिरोही(हरीश दवे) ।

शहर में हाउसिंग बोर्ड के नागेश्वर महादेव मंदिर में सुहागिनों ने दशा माता का पर्व परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि-विधान से दशा माता का पूजन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की । नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी भंवरलाल रावल ने बताया कि सोमवार को श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धजकर पीपल वृक्ष के नीचे एकत्र हुईं। उन्होंने पीपल वृक्ष की दस बार परिक्रमा कर कच्चे सूत का धागा पीपल वृक्ष पर बांध कर पूजन किया। महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कुमकुम, मेहंदी और हल्दी अर्पित की, साथ ही चुनरी ओढ़ाकर आटे व हल्दी से बनी सोलह श्रृंगार की सामग्री भेंट की। रावल ने बताया कि पूजन के उपरांत आरती कर चावल लापसी का भोग लगाकर नारियल अर्पित किया। इस दौरान महिलाओं ने पूजन के बाद माता रानी की कथा सुनी और दशा माता का धागा 10 गांठ लगाकर अपने गले में बांध माता से परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना की ।
दशा माता का वास पीपल के वृक्ष में है
मंदिर के पूजारी भंवरलाल रावल बताते है कि एंेसा माना जाता है कि दशा माता का पीपल के पेड़ में वास होता है. इसलिए महिलाएं पीपल के पेड़ की पूजा करती हैं.।
दशमी के दिन होती है पूजा
होली से दशमी तक यह व्रत रखने वाली महिलाएं हर दिन मंदिर जाकर देवी की पूजा करती हैं.। इसके बाद दशमी के दिन दशा माता की पूजा की जाती है और उन्हें नए वस्त्र पहनाकर भोग लगाया जाता है.।

संपादक भावेश आर्य