ब्रेकिंग न्यूज़

भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही के वार्षिक चुनाव,आम सभा के साथ होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न ।

सिरोही(हरीश दवे)।

भारत विकास परिषद के सचिव मदन सिंह परमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की परिषद की आम सभा, वार्षिक चुनाव, एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय महासचिव का संदीप बाल्दी, राजस्थान पश्चिमी प्रांत के महासचिव डॉ महेंद्र गहलोत, चुनाव अधिकारी एवं जिला समन्वयक डॉ सी राम, शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह एवं संरक्षक डॉ जगदीश आर्य द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलं कर वंदे मातरम गीत के साथ शुभारंभ किया गया । शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों के निमित्त स्वागत उद्बोधन दिया । सचिव मदन सिंह परमार द्वारा सत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव सी ए संदीप बाल्दी ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता बनाते हुए परिषद से युवाओं को जोड़कर समाज में परिवर्तन लाने का आह्वान किया । प्रांतीय महासचिव द्वारा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट परिणाम देने एवं व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र निर्माण मैं सहायक कार्यों को करने पर बल दिया ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी डॉ सी राम द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई । अध्यक्ष के दायित्व हेतु डॉ ज्ञान विकास मिश्रा ने नरेंद्र पाल सिंह के नाम का प्रस्ताव एवं दिलीप चौधरी व रमेश सिंह राठौड़ ने अनुमोदन किया । शाखा सचिव के दायित्व हेतु डॉ गायत्री प्रसाद ने मदन सिंह परमार के नाम का प्रस्ताव तथा डॉक्टर शैलेंद्र सिंह राठौड़ एवं बाबूलाल कुम्हार ने अनुमोदन किया । शाखा कोषाध्यक्ष के लिए जयंतीलाल माली ने रता राम सुथार के नाम का प्रस्ताव एवं भूपेंद्र सिंह लोढ़ा एवं घनश्याम मिश्रा ने अनुमोदन किया । तीनों दायित्वों हेतु अन्य नाम नहीं होने के कारण सभी दायित्वधारीयो को निर्विरोध मनोनीत किया गया । नरेंद्र पाल सिंह एवं मदन सिंह परमार लगातार दूसरे सत्र के लिए अध्यक्ष एवं सचिव चुने गए ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सचिव मदन सिंह परमार एवं रता राम सुथार ने परिषद के कार्यों को नया आयाम देने एवं अगले सत्र सभी सदस्यों के सहयोग से उत्कृष्ट कार्यो एवं विशेष प्रकल्पों के क्रियान्वयन का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में संरक्षक डॉ जगदीश आर्य, नरेंद्र पाल सिंह, मदन सिंह परमार, सह सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़, महिला प्रमुख पवन जी आर्य, गीता जी मिस्त्री, डॉ सुनंदा जैन, हमीर सिंह राव, भरत अवस्थी, धनपत सिंह राठौड़, रमेश सिंह राठौर, शैलेंद्र सिंह राठौड़, डॉ ज्ञान विकास मिश्रा, डॉ गायत्री प्रसाद, लाल सिंह राजपुरोहित, करण सिंह राठौड़, भवानी सिंह चौहान, प्रदीप सिंह सिंघल, पदमा जी घड़िया, संध्या जी वर्मा, रताराम सुथार, बाबूलाल प्रजापत, जयंती लाल माली पूर्व अध्यक्ष दिलीप जी चौधरी सह विभाग प्रचारक अनिल, विकास कंसारा चंद्रभान मोटवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों द्वारा होली स्नेह मिलन एवं पुष्प होली के साथ नृत्य किया गया ।

मंच संचालन भरत अवस्थी एवं हमीर सिंह राव द्वारा किया गया ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button