पंचायती अखाड़े महा निर्वाणी के महामंडलेश्वर सोमवार को सिरोही में,

सिरोही(हरीश दवे) ।

देवनगरी सिरोही की पावन धरा पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामण्डलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का आगमन सोमवार को हो रहा है, जिनके स्वागत व अभिनंदन समारोह के निमित्त पुराना बस स्टेण्ड स्थित भटियाणी माताजी मंदिर में बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें सिरोही नगर में अनादरा चौराहा, भाटकडा चौराहा, रामझरोखा तथा पुराना बस स्टेण्ड पर स्वागत सम्मान रखा गया है तथा पुराना बस स्टेण्ड स्थित भटियाणी माताजी मंदिर में दोपहर 02:00 बजे भव्य अभिनंदन समारोह रखना तय हुआ, जिसमें परम पूज्य गुरूदेव राष्ट्रसंत श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज सनातन धर्मावलम्बियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। बैठक के माध्यम से सनातन धर्म के शिखर कलश महामण्डलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत और अभिनंदन समारोह में समस्त सनातन धर्म के बन्धुओं को कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में महेन्द्र व्यास, रमेश व्यास, कैलाशजी जोशी, मनीष त्रिवेदी, मृत्युन्जय दवे, जैमिश व्यास, धवल त्रिवेदी, धर्मेन्द्र पुरोहित, किरण राजपुरोहित,, कौशिक ओझा, अशोक दवे, दीपक रावल, हेमन्त वैष्णव उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य