विद्यालय में पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मधुनाशनी की बेल लगाई,

सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में नेशनल ग्रीन कोर ईकों क्लब गतिविधि के तहत पौधारोपण किया। गाइडर श्रीमती शर्मिला डाबी व स्काउटर गोपाल सिंह राव के अनुसार विद्यालय में मधुनाशनी की बेल लगाई गई। विभिन्न चिन्हित स्थलों यथा मंदिर,गौ शाला, बगीचा , धर्मशाला आदि स्थलों पर में 11 मधुनाशनी की बेले लगाई जाएगी । विद्यालय में तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा , कालमेघ,सहजन सहित अनेकानेक औषधीय गुणों से भरपूर पौधे वृक्ष बन रहे है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, नरेन्द्र सिंह आढ़ा, व्याख्याता महेंद्र कुमार प्रजापत,भगवत सिंह देवड़ा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार मीणा,रमेश कुमार मेघवाल, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल ने मधुनाशनी की बेल लगाई। आगामी चरण में मधुनाशनी बेल के साथ गुलाब के फूल भी लगाये जाएंगे। पौधारोपण में पोशीदेवी नोपाजी प्रजापत सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश भाई प्रजापति का हर वर्ष की भांति सहयोग लिया जाएगा।

संपादक भावेश आर्य