बालिकाओं को परीक्षा से पूर्व कलम भेंट कर हौसला बढ़ाया,

सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में सभी बोर्ड स्तरीय परीक्षा की बालिकाओं को परीक्षा से पूर्व कलम भेंट कर हौसला बढ़ाया। भामाशाह प्रेरक गोपाल सिंह राव ने बताया कि बालिकाओं को परीक्षा फोबिया से उपर उठाना हमारी जिम्मेदारी है। बारहवीं, दसवीं , आठवीं, पांचवीं की सभी बालिकाओं को परीक्षा प्रवेश पत्रों के साथ कलम भेंट कर हौसला बढ़ाया की मूहिम शुरू की है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से परीक्षा से पूर्व चर्चा समय की आवश्यकता है। परीक्षा फोबिया को दूर करने की झलक हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी है।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री , नरेंद्र सिंह आढ़ा, बोर्ड परीक्षा प्रभारी सुमन कुमारी, आठवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार प्रजापत, पांचवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा सोनल राठौड़ ने परीक्षा में सफलता के गुर सिखाए। परीक्षा फोबिया से उपर उठकर, वर्ष भर की तैयारी को सही ढंग से कार्य में परिणत करना परीक्षा की सफलता हेतु जरूरी है। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार मीणा, रमेश कुमार मेघवाल, शर्मिला डाबी, भारती सुथार, दिनेश कुमार सुथार, रीना कोटेसा, कल्पना चौहान सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

संपादक भावेश आर्य