जिला अस्पताल में राष्ट्रीय मुख स्वास्थय दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम.आयोजित’

सिरोही(हरीश दवे) ।

गुरूवार को जिला अस्पताल में नेशनल ओरल हेल्थ डे को लेकर, गुरुवार को एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम पी. एम. ओ. डॉ. विरेन्द्र महात्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दंत विभाग ने किया। जिला अस्पताल क़े दंत विभाग क़े कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर लितिन खत्री ने बताया कि दांतो कि सेहत को लेकर पुरे जिले में लोगो को जागरूक करने क़े लिए इस पुरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस अवसर पर डॉक्टर लितिन खत्री, डॉक्टर श्रद्धा दाधीच एवं डॉ. भूमिका एस. परिहार ने उपस्थित लोगो को मुंह क़े स्वास्थ संबंधी जानकारी व कैंसर स्क्रीनिंग के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार ने ओरल हेल्थ डे की थीम हेप्पी माऊथ इज़ हेप्पी माइंडष् रखी है जिस पर नवजात शिशु,गर्भवती महिला को अपने दिनचर्या में किस तरह मुख के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। उन्होंने बताया की स्वस्थ और चमकते दाँत न केवल आपकी मुस्कान को खुबसूरत बनाते हैं, बल्की संपूर्ण सेहत के लिए ज़रूरी होते हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर जयप्रकाश कुमावत ने तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान व तम्बाकू से मुंह संबंधी रोगों क़े बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर नर्सिंग स्टूडेंटो ने दांतो कि सुरक्षा को ले कर पोस्टर बनाये। कार्यक्रम में 52 मरीजों की जाँच कर उनका उपचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमसीडी नर्सिंग अधिकारी नीतिश गुप्ता एवं डेंटल टेक्निशियन रणधीर सिंह ने किया इस अवसर पर डॉक्टर रविंद्र खींची, नर्सिंग अधीक्षक नेमीचंद बालोटिया, अशोक तंवर, एएनएमटीसी प्रभारी सुनीता नटराजन, नर्सिंग ट्युटर एनीमोल सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य