ब्रेकिंग न्यूज़

रामनवमी महोत्सव आयोजन के लिए घर घर सम्पर्क


सिरोही(हरीश दवे) ।

रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति के कार्यकर्ताओ ने शहर में जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की कार्यकर्ताओ ने शहर के सभी वर्गो के लोगो से मिलकर उन्हे 6 अप्रेल को शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। श्री रामनवमी महोत्सव समिति के प्रसार प्रचार प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद से प्रेरित राम नवमी आयोजन को वृहत रूप से आयोजित करने के लिए बनी महोत्सव समिति के कार्यकर्तााओ ने,शहर को सजाने ,होर्डिग लगाने,झांकियो की तैयारी ,घर घर ध्वज लगाने व समर्पण राशि के लिए सम्पर्क करना शुरू किया । वर्मा ने बताया कि समिति ने सभी कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी सोपी है । जिसमें प्रांत धर्माचार्य प्रमुख शिवलाल सुथार, मोंटू सिंह, को समर्पण राशि कार्यक्रम संयोजक माँगू सिंह बावली को नगर की सजावट ,नगर सह प्रचार प्रमुख बाबू सिंह माकरोड़ा दिनेश वेष्णव जब्बर सिंह को घघर पीले चावल देने ,होर्डिंग प्रमुख अनिल सगरवंशी ,झांकी प्रमुख सुनील गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओ ंको नगर में विभिन्न समाजों के होर्डिग लगवाने व झाकी की व्यवस्था करने का कार्य दिया है। शनिवार को विहिप नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी, पुखराज सुथार,हिमांश राजपुरोहित,राजेंद्र सिंह शिवलाल जिंगर कपिल त्रिवेदी माधू सिंह अकुना हीरालाल माली रामलाल मेघवाल जसवंत माली प्रकाश सेन सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्पर्क कर निमंत्रण दिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button