ब्रेकिंग न्यूज़

30 अप्रेल को घट स्थापना व रामनवमी को महामंदिर से निकलेगी विराट शोभायात्रा


सिरोही(हरीश दवे) ।

आगामी चैत्र नववर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2042 30 मार्च को स्थानीय महामंदिर में नवरात्रि घट स्थापना के बाद नवरात्रि महोत्सव तक धूमधाम से महामंदिर में धार्मिक आयोजन होगे व 6 अप्रेल को विशाल शोभायात्रा रामनवमी के अवसर पर निकलेगी जिसको लेकर महंत राजगुरु सीतारामदास के दिशा निर्देशन में महामंदिर रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति व्यापक पेमाने पर तैयारीयो में जुटी हुई है।
महामंदिर रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक हरीश दवे विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महामंदिर में नववर्ष नवरात्रि व रामनवमी आयोजन को लेकर मंदिर की पूरी सफाई व पुताई की जा रही है तथा आयोजन समिति के सदस्य मौहल्लेवार समाज प्रमुखो को न्यौता दे रहे है।
30 मार्च रविवार शुभ मुर्हुर्त में महामंदिर में रंजितदवे पंडित आचार्य के आर्चात्व में घट स्थापना होगी व महामंदिर में नवरात्रि तक अखण्ड रामायण पाठ का जाप होगा तथा होमाष्टमी 5 अप्रेल को रामयज्ञ व 6 अप्रेल को रामयज्ञ की अमृत मुर्हुर्त में पूर्णाहुती होगी।
दवे ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर विराट शोभायात्रा 8.30 बजे महामंदिर से रामझरोखा व रामझरोखा से पुनः महामंदिर पहुंचेगी जहां यज्ञ की पूर्णाहुती के बाद महाआरती होगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button