ब्रेकिंग न्यूज़

गौरैयो को बचाने की मुहिम, घर घर लगाएंगे घोंसले

सिरोही (हरीश दवे) ।

उपवन संरक्षक पी बालू मुरूगन क़े सानिध्य में लब्धि सेवा संस्थान विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष में परिंडे एवं गोरिया के घर बनाने का अभियान की शुरुआत की। प्रथम चरण में 500 घोंसले व परिंडे निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पंछियों की एक बड़ी खूबसूरत प्रजाति दिन पर दिन विलुप्त होती जा रही है. जिसकी सुरक्षा के लिए लब्धि सेवा संस्था ने बीड़ा उठाया है।. इस संस्था की मनीषा दिओल ने बताया की गोरिया के लिए छोटे-छोटे बहुत सुंदर घर एवं पीने क़े पानी क़े लिए परिंडे बनाकर लोगों के घरों में लगा रहे हैं. संस्था का एक मात्र उद्देश्य विलुप्त होती गोरिया प्रजाति को बचाना है. संस्था के प्रत्येक सदस्य ने अधिक से अधिक घरों में गौरैया के लिए घर बनाने का संकल्प लिया। गुरुवार को उप मुख्य वन संरक्षक ने इसकी शुरुआत वन विभाग में घोंसला व परिंडे लगा कर की। इस अवसर पर संस्थान के राजेंद्र सिंघी, शांतिलाल माली, बी श्रीकांत, वंदना मीना, हनवंत सिंह, जितेंद्र माली मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button