ब्रेकिंग न्यूज़

समर्थ,समृद्ध,और संस्कारी भारत का निर्माण करने के मकसद से सिराही पहुची अखण्ड कलश रथ यात्रा


सिरोही 9 मार्च(हरीश दवे) ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हरिद्वार से प्रारम्भ हुई अखंड ज्योति कलश यात्रा जिले भर में 40 दिन के भ्रमण के बाद 41 वे दिन रविवार को सुबह सिरोही नगर पहुंची, जहां रथ का गायत्री परिजनो के साथ स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
दिव्य कलश रथयात्रा क़े संयोजक कन्हैया लाल पुरोहित ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा और अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के लिए देश भर में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गई है। पाली उपजोंन क़े प्रभारी हरी गोपाल सोनी ने बताया कि यह ज्योति कलश रथ विशेष वैदिक कर्मकांड के साथ देश भर के 24 हजार पावन तीर्थ के जल और 98 साल से निरंतर जल रही ज्योति के साथ देश के सभी गांव शहरों में भ्रमण कर रहा है।
गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रमेश गोमतीवाल ने बताया कि दिव्य ज्योति कलश रथ का शहर वासियों गायत्री परिवार के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने महामंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कलश को सजाकर भव्य शोभायात्रा निकाली जो पैलेश रोड,आपेश्वर मंदिर राठौड लाईन होते हुए चारभूजा मंदिर पहुंची जहां खण्डेलवाल समाज की महिलाओ ने पुष्पवर्षा कर एवं आरती कर स्वागत किया उसके प्श्चात दिव्य ज्योति कलश रथ सरजावाव दरवाजे होते हुए बस स्टेण्ड रोड होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचा । गोमतीवाल ने बताया कि रथ का जगह जगह स्वागत किया गया । उन्होने बताया कि अखंड दीप ज्योति कलश यात्रा का मकसद समर्थ,समृद्ध,और संस्कारी भारत का निर्माण करना. समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना. एवं गायत्री मंत्र के महत्व और गुरुदेव के विचारों से लोगों को अवगत कराना.है ।
गोमतीवाल ने बताया कि दोपहर दो बजे बाद रथ शहर के भाटकड़ा,टांकरिया,कुम्हारवाडा,लोहार समाज,मोचीवाडा,संतोषी माता मंदिर,मातरमाता मंदिर रामदेव मंदिर जटिया वास पहुचा जहां श्रद्धालुओं ने स्वागत कर पूजा अर्चना की एवं देर शाम को दीप यज्ञ किया गया । उन्होने बताया कि शोभायात्रा में हम बदलेगे युग बदलेगा, शराब व्यसन से दूर रहो एव ंदहेज मुक्त विवाह हो जैसे नारो एवं गायत्री मंत्र का जाप करते हुए श्रद्धालु चल रहे थै। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के उप मुख्य ट्रस्टी हरिश खण्डेलवाल, ट्रस्टी हितेश खण्डेलवाल,शैतानसिंह डाबी, संजय कुमार वर्मा,गणेश पुरोहित,प्रशांत दवे ,रतनलाल पुरोहित,नरेन्द्र शर्मा, ,रमेश मिस्त्री,वरिष्ट कार्यकर्ता भगवानदास,भगवतीलाल ओझा,उर्मिला खण्डेलवाल,शुचिता गोतीवाल,शालिनी वर्मा,रंजन बहन,मनीषा दिओल,वंदना,शिवगंज तहसील के गोविंद खण्डेलवाल,रेवदर तहसील से प्रताप परमार व मंजू परमार,पिण्डवाडा से रेखा कुंवर,सिरोडी से रेखा जोशी,मंजू,सुमित्रा,जागंीड़,इंदु सुथार,सतिया देवी,शांतिदेवी,अंबादेवी,वैभव वर्मा ,रूद्राऋा गोमतीवाल, सहित कई लोग उपस्थित थे।
सोमवार को दिव्य कलश शहर के
कुष्णापुरी,अमरनगर,शास्त्री नगर,ठाकुर बावसी,राधिका कॉलोनी,दक्षिणी मेघवाल वास रामदेव मंदिर,महाकाली नगर,सेटपाल कॉलोनी,वालिम्की मंदिर झुपांघाट,हाउसिंग बोर्ड नागेश्वर महादेव मंदिर,आदर्श नगर एवं सारणेश्वर मंदिर विस्तार में जायेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button