राजीविका ने किया महिला दिवस पर आयोजन

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका सिरोही के जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अंबिका राणावत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 8 मार्च 2025 को सीएमटीसी झाड़ोली हाई स्कूल के पास 12:30 बजे आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में लघु प्रेरक फिल्म, रस्सा कस्सी, चम्मच दौड़, डांसिंग चेयर, एकल नृत्य और प्रश्नोत्तरी आदि में पिंडवाडा ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए ।
साथ ही अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र की महिलाये, जो राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका), सिरोही के वन-धन विकास केन्द्र (VDVK), निचलागढ और बसतगढ़ के स्वयं सहायता समूहों (SHG) की सदस्य है जिसमे प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके विभिन्न रंगों में शुद्ध हर्बल गुलाल का उत्पादन शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य आदिवासी महिलाओ को स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना है. साथ ही आगामी होली त्योहार के लिए पर्यावरण के अनुकूल और रसायन मुक्त रगों को बढ़ावा देना है। हर्बल गुलाल प्राकृतिक रूप से उपलब्ध फूल और पतियों का उपयोग करके तैयार किया जाता है, जो होली के उत्सव के लिए एक सुरक्षित और जैविक विकल्प है। यह उत्पाद विभिन्न रंगों जैसे हरा, पीला और गुलाबी पेकिग में निम्नलिखित दरों पर उपलब्ध है: 100 ग्राम पैक ₹-30, 500 ग्राम पेक रु 150/ एक किलो रु 300/- की दर से आजीविका संवर्धन हेतु विक्रय की जा रही है।
जिसके विक्रय केंद्र जिला कलेक्ट्रेट सिरोही, सरजावाव गेट के पास सिरोही, पिंडवाड़ा के बस स्टैंड और आबू रोड के बस स्टैंड पर रहेंगे ।
इसके साथ ही सोमवार 10 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे श्रीमान जिला कलेक्टर के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सिरोही की स्टाल का उद्घाटन किया जाएगा ।

संपादक भावेश आर्य