ब्रेकिंग न्यूज़

ऐडमिनिस्ट्रेटर की सख्ती से नगर परिषद सिरोही ने तीन अवैध काम्पलेक्सो को सीज कर अभियान की शुरुआत की

सिरोही 8 मार्च (हरीश दवे)।
 नगर परिषद के प्रशासक व अतिरिक्त कलेक्टर दिनेश राय सापेला के सख्त निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों ने शहर में बने व बन रहे अवैध कमर्शियल काम्प्लेक्स की बारीकी से जांच कर तीन काम्पलेक्सो को सीज कर अवैध निर्माण करने वालो को सख्त संदेश दिया है और ऐडमिनिस्ट्रेटर सापेल ने टीम को कहा है कि बिना किसी भेदभाव के उन सभी कामलेक्सो को सीज करे जिन्होंने पार्किंग स्थल का दुरूपयोग कर वहां दुकानों का निर्माण करवाया। यही नही जिन काम्पलेक्सो ने बिना कन्वर्शन व बिना कोई राशि जमा कराए अवैध काम्प्लेक्स बना लिए।
प्रशासक के सख्त निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सुशील पुरोहित के नेतृत्व ने परिषद की एक टीम ने पटेल टिम्बर के पास बने काम्प्लेक्स, राज कॉलोनी में एवम भरत मेटल के पास बने काम्प्लेक्स को सीज कर सीजर की शुरुआत की है।
आयुक्त शिवपाल सिंह ने प्रशासक के निर्देश पर गठित जांच दल शहर के सभी काम्पलेक्सो की जांच कर अनियमितता पाए जाने व बिना परमिशन के निर्माण की जांच कर उन सभी को सीज कर एक विस्तृत रिपोर्ट ऐडमिनिस्ट्रेटर को सोपने  के निर्देश दिए है।
लम्बे समय से शहर में बिना कन्वर्शन, बिना परमिशन, बिना कोई राशि जमा कराए लोग राजनीतिक सरक्षण की आड़ में अवैध निर्माण धडल़्ले से बना रहे थे। जिसको परिषद रोकने में असफल रही तब पंजाब केसरी में लगातार समाचार प्रकाशित होने व जिला प्रशासन के सामने शिकायते मिलने के बाद ऐडमिनिस्ट्रेटर ने उस रिपोर्ट पर कार्यवाही के निर्देश आयुक्त को दिए। सीज तो बहुत पहले हो जाने चाहिए थे लेकिन परिषद ने अवैध निर्माण पर नोटिस थमाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया लेकिन उस पर प्रशासक दिनेश राय सापेला ने मामले को गम्भीरता से लिया और सीजर की कार्यवाही के लिए अधिकारियों को पाबंद किया जिसकी परिणिति के रूप में तीन अनाधिकृत बांधकाम के भवन सीज हुए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button