ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही शहर की सफाई व्यवस्था सुधरवाने के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर ने कमर कसी ओर स्टाफ को दी जिम्मेवारी,


उद्यान,पार्को की भी दशा सुधरने का अंदेशा,

सिरोही(हरीश दवे)।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही व नगर परिषद सिरोही के प्रशासक दिनेश कुमार सापोला ने सिरोही शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए एक विशेष सफाई अभियान 7 मार्च से 28 मार्च तक प्लान कर परिषद के तमाम राजस्व अधिकारियों,सफाई निरीक्षको,इंजीनियरों व सफाई कार्मिको को वार्ड वार सफाई की मोनेटरिंग करने का दायित्व सोपा है ।*

खुद प्रशासक 24 मार्च को शहर के गली मोहल्लों में पहुच कर सफाई व्यवस्था को देखेंगे। उन्होंने सभी चौराहों स्मारकों,पार्को की सफाई के भी सख्त निर्देश दिए और कहा कि जो अधिकारी कार्मिक अच्छा काम करेगे उनको परिषद पुरुस्कार प्रदान कर उनका हौसला अफजाई करेगी।

यह पहला अवसर होगा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सम्पूर्ण स्टाफ को जिमेवारी प्रशासक ने सौपी है।
शहर में जिन काम्पलेक्सो में पार्किंग का उपयोग शटर लगाकर या सीढ़ी बनाकर दुकानों के रूप में किया जा रहा है उसकी पूरी रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक व निर्माण शाखा से ऐडमिनिस्ट्रेटर ने तलब की है। यही नही ऐडमिनिस्ट्रेटर की ओर से दिए गए निर्देशों व आदेशो की पालना करने के सख्त निर्देश आयुक्त को उन्होंने दिया।

ऐडमिनिस्ट्रेटर बनने के बाद पहली बार उन्होंने स्टाफ की बैठक लेकर उन्हें जनता से मिले फीडबैक को बताते हुए शहर के सफाई ,रोशनी व अन्य कार्यो को सुधारने के निर्देश दिए जिस पर आयुक्त ने आदेश जारी कर 7 मार्च से शहर में काम शुरू करने के निर्देश दिए।

अब देखते है ऐडमिनिस्ट्रेटर के आदेशों की पालना में शहर की सूरत बदलती है या कागजो में ही आदेश रहेगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button