डा. रक्षा भंडारी ने किऐ पावापुरी तीर्थ के दर्शन

जिले को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखुगी: भंडारी
सिरोही। 1 फरवरी(हरीश दवे) ।

बीजेपी की नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ श्रीमती रक्षा भंडारी ने आज पावापुरी पहुंच कर भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किये और देश मे खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर पावापुरी ट्रस्ट की ओर से उनका शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी ।
पावापुरी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने स्वागत करते हुऐ भंडारी से कहा कि पार्टी ने उन्हें सुनहरा अवसर दिया है तो वे इस अवसर का पुरा फायदा जिले के विकास कार्याे को राज्य व केंद्र सरकार से स्वीकृति दिलाकर इस पिछड़े जिले को आगे बढ़ावे। जैन ने कहा कि राज्य स्तर व केंद्र स्तर पर जिले के अनेक विकास कार्य हो सकते है बस आवश्यकता इस बात की है कि उन कार्याे को करवाने के लिए वे सम्बंधित आला अधिकारियों व उस विभाग के मंत्रियों से सम्पर्क कर उनसे स्वीकृति का लगातार अनुरोध करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश मे 100 हवाई अड्डे विकसित करने की घोषणा बजट में की है तो वे केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री सिंधिया से मिलकर उसमे सिरोही व आबूरोड़ को शामिल करावे। इसी तरह राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान अजारी सरस्वती धाम क्षेत्र में वन भूमि पर स्वीकृत करावे।
भंडारी ने विश्वास दिलाया कि वे हर सम्भव जिले को आगे बढाने के लिए अपनी योग्यता व अपने सम्बन्धनों का पूरा उपयोग करेगी एवं जिले को आगे बढाने में एवं विकास कार्य स्वीकृत कराने में कोई नहीं रखेगी।
उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दक्षा देवडा, प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री गणपत सिंह देवड़ा, महिपाल सिंह चारण, राजेन्द्र रावल, नरपत सिंह राणावत एवं हेमलता पुरोहित सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता थे।


संपादक भावेश आर्य