ब्रेकिंग न्यूज़

नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष ने किए देव दर्शन

सिरोही(हरीश दवे) ।

नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने जिला अध्यक्ष बनने के आबूरोड से सिरोही में स्वागत के बाद सारणेश्वर महादेव जी के दर्शन किये व आज नाडोल आशापुरा माताजी,सोनाणा खेतलाजी, मुंडारा चामुंडा माता जी के पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में शांति,सौहाद्र सामाजिक समरसता, खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की साथ ही राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का आशीर्वाद प्राप्त किया।राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी का चुनरी ओढाकर स्वागत सरकार किया।एवं बधाई दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ताराचंद कुमावत,महिपाल चारण, दक्षा देवड़ा,गंगाराम खंडेलवाल,कुंदनमल राठी,नरेश सिंघी,मोहनलाल सोलंकी,रामलाल मेघवाल,राजेंद्र सिंह चौहान,कैलाश मेघवाल, इंदर सिंह मकवाना,शैतान सिंह,बाबूसिंह माकरोड,वेलाराम पुरोहित,हार्दिक देवासी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button