अनाधिकृत निर्माणो पर गिरेगी गाज व नगर परिषद में आमजनता के होगे कार्य – आयुक्त शिवपाल

सिरोही 27 जनवरी (हरीश दवे) ।

सिरोही जिला मुख्यालय की बदहाली की शिकार सिरोही नगर परिषद में सप्ताह में दो दिन के लिये लगाये कार्यवाहक आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित जिनके पास माउण्ट नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी का भी चार्ज है से आज नगर वासियो की विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर उनसे बातचीत करते हुए पूछा गया कि लम्बे समय से शहर की चारो दिशाओं में बिना परमिशन अवैध निर्माण व बहुमंजिला भवन बन रहे है जिन्हे नगर परिषद के सिस्टम का पूर्ण सहयोग है वहीं मुख्य बाजार व चौराहो पर अस्थायी अतिक्रमण की बाढ आ चुकी है, बसेहारा पशु व अवैध पार्किंग में जनसाधारण के आवागमन में भारी बाधा हो रही है। जिसमें छोटी मस्जिद मार्ग, झालरा मस्जिद मार्ग, स्कॉन प्लाजा, आयुर्वेदिक चौराहा, राजमाता धर्मशाला रोड, बस स्टेण्ड मार्ग, खण्डेलवाल मंदिर रोड, कुम्हारवाडा इत्यादि क्षेत्रो में आमजन व सीनियर सीटिजन महिलाओ को आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। कुम्हारवाडा की आवासीय बस्ती नियमो के विपरित बने व बन रहे अवैध कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स आवासीय शुल्क अदा कर बने है व अनेक स्थानो पर पेडले बनाकर अतिक्रमण करने से तंग गलियो में आवागमन में आमजन व्याधिया झेल रहा है। जिसकी शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर करे या जिला प्रशासन, कही कोई सुनवाई करने वाला नही है।
इस पर आयुक्त शिवपालसिंह ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर सभी जानकारियां ली जा रही है तथा नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणो को लेकर उन्हे भी जानकारी मिली है तथा नोटिस जारी किये है और अगर तीन दिवस में अवैध निर्माणकर्ताओ ने स्वयं अवैध निर्माण को नही तोडा तो सीज की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि नगर की भीडभाड को नियंत्रित करने तथा अस्थायी अतिक्रमण जनता के आवागमन में बाधा न बने इसके लिए एसआई को निर्देशित किया गया है तथा नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ व सुचारू रखने के लिये भी एसआई को पाबंद कर दिया है। उन्होने मुख्यमंत्री जनआवास योजना के आवेदको को शीघ्र आवास मिल सके इस बारे में भी उचित कार्यवाही में पत्रावली को आगे बढाया है और उनकी मंशा रहेगी की राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी सामाजिक सहायता की योजना व नगर के विकास को गति मिले इसके लिए नगर परिषद में राजस्व के बकाया प्रकरणो व शास्तियो को वसूलने में भी राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है।
आयुक्त शिवपाल सिंह को नगर में सेफ्टी कानूनों को ताक पे रख चल रहे व्यापारिक मेलो,कोचिंग सेंटर,दड़बों में चल रहे लाइब्रेरी सेंटर,नर्सिंग होम,निजी चिकित्सालय जिसमे उन्होंने की दिशा में फायर सेफ्टी नही है।
तथा नेहरू गार्डन में चल रहे मेले के पास भी अग्निशमन व फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम नही है।
जिस पर उन्होंने कहा की इस बाबत भी करवाई होगी।
इतने में माउंट आबू के सितावन एरिया के आदिवासियों के धरने की सूचना मिलने वो माउंट आबू के लिए रवाना हुए।

संपादक भावेश आर्य



