अवैध चाइनीज मांझा बिक्री पर रोक व सर्विस वायरो में पेड़ो की डालिया कटवाने की जिला कलेक्टर से मांग।

सिरोही(हरीश दवे) ।

शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है
चाइनीज मांझे से प्रतिवर्ष राजस्थान गुजरात कहीं राज्यों में परिवारों के चिराग ओझल हो रहे है कहीं बेजुबान पक्षियों की निर्मम हत्या हो रही है कहीं पक्षी चाइनीस मांझे की चपेट में आने से अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं राजस्थान में पिछले वर्ष चाईनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई वहीं वाहन चालकों को भी वाहन चलाते समय चाइनीज मांझा डोर से गला कटने से घायल हो रहे है आज जिला कलक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सिरोही के जनहित मुद्दे ग्रुप सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया की चाईनीज़ मांझा आमजन के जीवन के साथ काफी घातक हो रहा है वही सरकारी प्रतिबंध के बाद भी मार्केट में धड़ले से बिकता है अवैध बिक्री पर रोक लगाई जावे आज सिरोही के कहीं युवा साथियों ने मिलकर ज्ञापन दिया।
इसी तरह पूरे नगर की गलियों ,मुख्य मार्गो पर डिस्कॉम व नगर परिषद की रात्रि कालीन लाइट के खम्बो व वायर में झाड़िया व पेड़ो की डालिया खम्बो व लाइटों में विस्तार पा रही है।
जिससे बंदर व पतंगों की वजह से अक्सर शार्ट सर्किट व करंट का अंदेशा बना रहता है व हादसे भी होते है।जिसे डिस्कॉम व नगर परिषद से हर वार्ड में खम्बो के भीतर फसी झाड़ियां व टहनियां हटाने की मांग भी जिला कलेक्टर,डिस्कॉम व नगर परिषद से की।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन भरत डी छिपा जितेन्द्र छिपा, सुरजीत सिंह, दिलीप पटेल, अशोक चौधरी,वर्दीचन्द टेलर,अंकित खत्री, भुरमल परमार, ताराचन्द खत्री, रविभाई रावल, संदिप सोनी, अनिल, दिनेश रावल, अशोक परिहार, पुरुषोत्तम सिंह राव, सुरेश, दिलीप जैन, कमलेश सोनी, भुपेन्द्र सिंह आदि युवाओ ने मिलकर चाइनीझ मांझे की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर आज जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।


संपादक भावेश आर्य