सिरोही जैन संघ आईएसपीएल क्रिकेट कार्निवल का भव्य शुभारंभ 25 दिसम्बर को

जैन संघ महासम्मेलन व क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेगे पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया
24 को देगे प्रस्तुति विक्की पारीक व 25 को गायिका गीता रबारी देंगी राजमहल में जोरदार प्रस्तुतियां
सिरोही (हरीश दवे) ।

देवनगरी सिरोही में 25 दिसंबर कसे 28 दिसंबर तक चार दिवसीय श्री अखिल भारतीय जैन संघ सिरोही के तत्वावधान में श्री सिरोही जैन संघ बैंगलुरू-चैन्नई की और से प्रायोजित क्रिकेट महाकुंभ और सिरोही जिले के जैन समाज के महासम्मेलन की शुरुआत 25 दिसंबर से पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद जी कटारिया के हाथों सिरोही के राजमहल के प्रांगण व अरविंद पेवेलियन में होगा। चार दिवसीय इस आयोजन को लेकर पूरे जिले से प्रवासी जैन बंधु सपरिवार अपनी माटी अपनी विरासत की यादो को ताजा करने व मातृभूमि से लगाव के चलते हजारो की तादाद में जिला मुख्यालय पर पहुंच चुके है और चार दिन की क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग मैचो के बाद रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी।

अखिल भारतीय जैन संघ सिरोही द्वारा प्रायोजित क्रिकेट महाकुंभ और महासम्मेलन में 25 दिसम्बर को सुबह 8.30 बजे मुख्य अतिथि पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया के हाथो होने के बाद 10 बजे आईएसपीएल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रथम लीग मैच पुल ए पुणे राठौड वॉरियर व पुल बी की बंगलुरू नाईटस के मध्य होगा तथा रात्रि में नगर के सभी जैन मंदिरो में एक साथ महाआरती होगी व रात्रि 8 बजे से भक्ति संध्या राजमहल ग्राउण्ड के प्रांगण में मुम्बई के सुप्रसिद्ध गायक विक्की पारीक द्वारा दी जायेगी। भक्ति संध्या में आने वालो के लिए ड्रेस कोड पुरूषो के लिए कुर्ता पायजामा व महिलाओं के लिए सलवार सूट व साडी तय की गई है। इसी तरह 26 दिसम्बर को लीग मैच के बाद हिंदुस्तान की सुप्रसिद्ध गायिका गीता रबारी अपने गीतो से सिरणवा पहाडियो की उपत्याकाओ में बसी सिरोही नगरी को अपने गायन से झंकृत कर देगी। जिसमें जैन समाज झुम उठेगा।
इस आयोजन को लेकर सिरोही जैन संघ के स्थानियो युवा योगेश बोबावत, नीतेश लाला, जयविक्रम हरण, ने भी जोरदार तैयारियां की है व शहर के विभिन्न चौराहों, पेलेस रोड़, सदर बाजार, अहिंसा सर्कल, अम्बेडकर सर्कल रात्रि में जगमगा उठे है। जैन वीसी पेवेलियन जगहों पर विशाल टेंट डोम आर्कषित रोशनी के साथ शहर के विभिन्न सड़क चौराहों पर की गई सजावट रोशनी हर किसी को आकर्षित की है तथा राजमहल में आयोजन स्थल को विश्वस्तरीय रोशनी उपकरणो के साथ डोम, सभास्थल व डेकोरेशन की तैयारियां चल रही है।
इतिहासविद् व जैन समाज के प्रबुद्ध समाजसेवी आशुतोष पटनी ने बताया कि सिरोही इति प्राचीन जैन नगरी है। सिरोही शहर में ही कुल 34 जैन मंदिर है और इसी तरह देलवाडा से लेकर व जीरावला पार्श्वनाथ तक हर गांव के अंदर प्राचीन जीनालय है। और जैन समाज के 90 फिसदी समाजजन देश व विदेश में प्रवासरत है। अपनी मातृभूमि से लगाव के चलते और अपनी मातृभूमि के प्रति सेवाभाव के जज्बे से एक साथ समाजबंधु एक ही स्थान पर एकत्रित हो सके व देशभर में बिखरे हुए सिरोही समाज एक स्थान पर एकत्रित हो सके जिसके लिए श्री अखिल भारतीय सिरोही जैन संघ के तत्वावधान में सिरोही जैन संघ बैगलुरू चैन्नई का यह आयोजन एक इतिहास कायम करेगा।डीसीए के पूर्व सचिव व सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा भी इस क्रिकेट कार्निवाल में युवाओ के साथ महासम्मेलन में शिरकत करेगे।


संपादक भावेश आर्य