कब लगाएगी सरकार नगर परिषद में आयुक्त? होंगे जनता के काम – महेन्द्र मेवाडा

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र की बदहाली, आम जन कर रहा त्राहिमाम, डबल इंजन की सरकार, नगर परिषद के कमरों में ताले।
नंदीयो व पशुपालको के छोडे गोवंश को क्यों नही मिलती अर्बुदा गौशाला में जगह भटकते गोवंश से हो रही दुर्घटनाऐ
सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही नगर परिषद में आयुक्त के पद पर राज्य सरकार स्थायी आयुक्त नियुक्त नही करती जिससे सिरोही नगर परिषद प्रशाशन ठप्प हो चुका है।आम जन चक्कर लगा के जा रहा है। कमरों के ताले जड़े है। और सत्तारूढ़ पार्टी के लोकल नेताओ के दवाब में उल जुलूल काम हो रहे है। जिससे राज्य मंत्री की भी छवि प्रभावित हो रही है।
निवर्तमान पार्षद महेंद्र मेवाड़ा ने सिरोही नगर परिषद के वर्तमानं हालातों व भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम की प्रतिमा के पास हुई ट्रोले की प्रतिमा के चारदीवारी भिडन्त के बाद तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चौराहो पर नंदीयो की भरमार से इस प्रकार की घटना होती है और भगवान की कृपा से आज न तो कोई जनहानि हुई न प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई।
उन्होने कहा की हमारे बोर्ड ने सिरोही नगर परिषद के आधुनिकीकरण, सौंदर्यीकरण, उद्यान, बगीचों, मूर्तियो व कालकाजी के सौंदर्यीकरण, सड़को को चौड़ा करने व सिटी के हर वार्ड में उल्लेखनीय कार्य किये। जिसमे पूर्व विधायक संयम लोढा ने कोरोना काल के बावजूद नगर परिषद के विकास में राज्य सरकार से बजट लाया टाउन हॉल, शहीद स्मारक, स्टेडियम का विकास आदि कार्य हुए।
केंद्र व राज्य में सरकार बनने के बावजूद स्थायी आयुक्त नगर परिषद सिरोही में नही लगा। जिसके लिए मैं लगातार पद पर था। सरकार व डीएलबी को लिखता रहा कि आयुक्त लगवाए कोंग्रेस भाजपा के पार्षद भी सीएम, सांसद, राज्य मंत्री को ज्ञापन दिए पर आयुक्त 15 पन्द्रह दिन व 4 दिन का बन रहा है। इसका खामियाजा आम नगर की जनता भुगत रही है ओर सर्वाधिक नुकसान सफाई कर्मियों ने भुगता जिन्होंने अनुभव प्रमाण पत्र के लिए क्या क्या नही किया?
मेवाड़ा ने कहा की पहले तो जन प्रतिनिधियों की सजगता से आम जनता के काम होते थे।अब तो रात्रि में वार्डाे में बिजली ठप्प है। नगर की चारो दिशाओ व रास्ट्र मार्गाे पे कचरे, पॉलीथिन डंप हो रहे है। हाइवे ओर वार्डाे में नन्दियो का आतंक है।
कोंग्रेस बोर्ड ने नन्दियो के सरंक्षण व आश्रय के लिए नन्दी गोशाला के लिए एमयोयु करवाया व पूर्व विधायक ने बजट स्वीकृत करवाया।
आज नगर परिषद क्षेत्र में हजारो की तादाद में गोवंष व नन्दी भटक रहा है। डबल इंजन की सरकार में नगर परिषद प्रशासन न तो आम आदमी के हित मे कार्य कर रही व भटकते गोवंष व वर्तमानं में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभवित किया जा रहा है व सत्ता के दलाल जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियो को गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे है।


संपादक भावेश आर्य