ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य मंत्री देवासी ने वी.सी. में लिया भाग


सिरोही(हरीश दवे) ।

राज्य के ग्रामीण विकास,पंचायती राज,आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में आयोजित वी.सी. में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला को प्राप्त निर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथियों को विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी करने एवं सफल क्रियान्विति करने की बात कही।
उन्होंने दिनांक 12 से 15 दिसंबर तक राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में सभी विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से कार्यक्रमों का बेहतरीन आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आमजन के हितार्थ एवं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत एवं कार्यक्रमों का संचालन किया है जिनका
संयोजन एवं समन्वय बेहतरीन तरीके से करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।राज्य मंत्री देवासी ने इस दौरान राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करने तथा रोजगार व उद्योगों के क्षेत्र में राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सराहना भी की ।
इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित भी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button