ब्रेकिंग न्यूज़

सहस्त्र औदित्य गौरवाल समाज का 66वां स्नेह मिलन हर्षोल्लास से सम्पन्न


आम्बेश्वर तपोभूमि धाम में 22 स्थान पंचोतरी के 165 विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण

सिरोही(हरीश दवे) ।

श्री आम्बेश्वर महादेव जी सिरोही की पावन धरा पर सहस्त्र औदिच्य गोरवाल समाज का दो दिवसीय वार्षिक मेला एवं स्नेह मिलन आयोजनकर्ता गोविन्द भाई ओझा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बकुलेश दवे, सचिव रमेश भट्ट एवं मेले के यजमान लक्ष्मीशंकर रतनलाल दवे उथमन की यजमानत व सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें उपस्थित हजारो समाजबंधुओ ने समाज की एकजुटता का संकल्प लिया।


श्री सहस्त्र औदिच्य गोरवाल समाज सेवा समिति के संगठन मंत्री हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सर्वप्रथम आम्बेश्वर महादेव की पुजा अर्चना कर लक्ष्मीनारायण भगवान के मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन हुआ और सभी अतिथियो का मेला कमेटी की ओर से माला पहनाकर एवं शाॅल ओढाकर स्वागत किया साथ ही मेला कमेटी के अध्यक्ष गोविन्दभाई ओझा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजहित के लिए हमेशा संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि एक है तो सेफ है, साथ ही इस कार्यक्रम में 22 स्थान पंचोतरी के होनहार प्रतिभावान 165 सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कालीदास दवे, भरतभाई ओझा, भेरूशंकर ओझा, भावेशभाई उथमण, कल्पेशभाई, महेन्द्र गोल, जगदीश गोल, हरीश दवे सिरोही, ओमप्रकाश सादडी, शैलेष रोहिडा, गोपालभाई, दिनेशभाई, मफतभाई कोजरा, वृद्धिशंकर नांदिया, सुधीर बुधिया इत्यादि समाज के प्रबुद्धजन व हजारो नर नारी मौजूद रहे। मंच संचालन रमणीक भाई त्रिवेदी व जगदीश दवे ने व्यवस्थाओ का संचालन किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button