सिरोही नगर के विकास में रहुंगा सदैव तत्पर: सभापति महेंद्र मेवाड़ा

सिरोही नगर परिषद बोर्ड कार्यकाल की समाप्ति के अवसर पर हुआ बोर्ड व कर्मचारियो का स्नेहमिलन
सिरोही (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद कांग्रेस बोर्ड के समाप्त हो रहे कार्यकाल के अवसर पर बीती रात्रि नगर परिषद आयुक्त निवास के प्रांगण में सभापति महेन्द्र मेवाडा, भाजपा कांग्रेस पार्षद, पूर्व सहवृत पार्षद, कर्मचारियो का स्नेहमिलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभापति महेन्द्र मेवाडा ने कहा कि विगत पांच साल में सभी पार्षदो के सहयोग से हमने नगर सिरोही के विकास में अनेक कार्य किये है और कार्य प्रगति पर भी है। मुझे आप लोग व जनता का सहयोग मिला और मैं सिरोही के विकास के लिये सदैव प्रतिबद्ध हूॅ। और आम आदमी के लिये मेरे घर के द्वार सदैव खुले है।

उन्होने कहा कि लगभग 5 वर्ष पूर्व 28 नवम्बर 2019 को सिरोही शहर की जनता ने हमें शहर के विकास के लिए सिरोही की जनता ने जो ऐतिहासिक बहुमत मुझे व हमारे बोर्ड को दिया हमने पुरे 5 साल जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पुरा प्रयास किया।सिरोही शहर के विकास हेतू जहां वर्षों से सी.सी रोड/सडक नहीं थी वहां नवीन सी.सी, रोड/सडको का निर्माण किया। शहर को सौदंईकरण में शहर की बावडियों, पार्कों का निर्माण और जिर्णोद्धार कराया गया। साथ ही शहर के युवाओं की मांग पर वार्ड कप जैसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इनके अलावा हमारे बोर्ड की उपलब्धियों में हुए कार्य जिसमें शहर के पैलेस रोड पर टूटी हुई सडकों का नवीनीकरण किया, बच्चों के मनोरंजन हेतू सेल्फी पोईन्ट एवं गांधी पार्क में टॉय ट्रेन चालू करवाई, महाराणा राव सुरताण उद्यान में 200 फिट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगवाया, शहर की एतिहासिक बावडियों का पुनरोद्धार किया, शहर में वर्षों से जर्जर पडे सरजावाव दरवाजे का जीर्णोद्धार कर एक नया रूप दिया, शहीद स्मारक, विवेकानंद गार्डन जैसे स्थानों का निर्माण करवाया, शहर में रोड लाईट लगवाकर पुरे शहर को प्रकाशित किया, शहर में सिवरेज का काम समपन्न कराया, राधिका नगर एवं आदर्श नगर हमने सड़क का निर्माण करवाया, शहरी घाटा में सुरक्षा की दृष्टि से रोड लाईट लगवाकर आमजन राहगीरों को राहत दी, कालकाजी तालाब के सौन्दर्याकरण का शिलान्यास किया एवं लाखेराव एवं निडोरा तालाब हेतू स्वीकृति, विभिन्न वर्गो हेतू शमशानों, कब्रिस्तानों में टीन शेड, हाई मास्ट जो भी जनहित के लिए मांगा दिल खोल कर स्वीकृत किया, हिन्दु शमशान में दाह संस्कार भवन का निर्माण, शहर के अरविन्द पैवेलियन में क्रिकेट एकेडमी का निर्माण करवाया, हमारे कार्यकाल में अलग अलग समाजों को जमीन आवंटित की, मंदिरों के पट्टे दिये उत्तने। शायद किसी भी बोर्ड के कार्यकाल में नहीं दिये, शहर के विभिन्न चैराहों एवं पार्को में महापुरूषों की भव्य मूर्तियां लगाई, शहर के गोयली चैराहे पर सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया, एसबीएम अन्तर्गत डम्पिंग यार्ड पर पुराने कचरे के निस्तारण हेतु 3.32 करोड की स्वीकृति एवं कचरे के प्रोसेसिंग हेतु एसडब्ल्यूएम प्लाण्ट की स्वीकृति, टाउन हॉल एवं कालकाजी का कार्य निर्माणाधीन है।

अब हमारा तो सिर्फ राज्य सरकार से निवेदन है कि जो ऐतिहासिक काम हमारे वॉर्ड में हुए है और जो निर्माणाधीन है उन कार्यों को सुचारू रूप से चालु रखे और कार्यों को गति प्रदान कराते हुए कार्यों जल्द से जल्द आगे बढ़ाये।
इस अवसर पर उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, नेता प्रतिपक्ष मगनलाल मीणा, पार्षद सुरेश सगरवंशी ने भी उपस्थित जनो को सम्बोधित किया तथा पूर्व आयुक्त महेन्द्रसिंह चैधरी आयुक्त पिण्डवाडा महेन्द्र राजपुरोहित, आरआई सुशील पुरोहित व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


संपादक भावेश आर्य