ब्रेकिंग न्यूज़

अर्ध शत्रुंजय से अलंकृत देवनगरी सिरोही में पंचांहिका महोत्सव की तैयारियां जोरों पर।सिरोही नगर दुल्हन की तरह सजा,नगर की चारो दिशाओ में लगे स्वागत द्वार,


सिरोही(हरीश दवे) ।

शेषमल,चन्दनमल धर्मचन्द, पप्पू शेषमल काँगटानी के आत्म श्रेयार्थ एव मातुश्री घेवरीबाई शेषमल व चंद्रकांत चन्दनमल काँगटानी द्वारा जीवन मे की गई विविध आराधनाओं के अनुमोदनार्थ परमात्मा भक्ति स्वरूप पंचांहिका महोत्सव 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक परम् पूज्य रत्नाकर सूरीश्वर जी मसा व रत्न संचय सूरीश्वर जी मसा के पावन सानिध्य में आयोज्य है जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
इस पंचांहिका महोत्सव के मंगल कार्यक्रमो में 16 नवम्बर को प्रात साढ़े आठ बजे पपु आचार्य भगवन्तों के नगर प्रवेश पर सामैया काँगटानी लेन में किया जाएगा व पांचों दिन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय व आदिनाथ वाटिका में निर्धारित धार्मिक आयोजन होंगे।
पांचों दिन नगर के सभी जिनालयों में परमात्मा की भव्य अंगरचना होगी।व तीनो समय पांचों दिन साधर्मिक भक्ति जैन वीसी में होगी।
पंचांहिका महोत्सव के निमन्त्रक दीपक काँगटानी,निशा काँगटानी व काँगटानी परिवार जोर शोर से महोत्सव की पावन तैयारियों में महावीर नव युवक मण्डल सिरोही अभूतपूर्व तैयारियों में अध्यक्ष योगेश बोबावत व टीम के साथ जुटा हुआ है।
यह जानकारी नितेश लाला ने दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button