ब्रेकिंग न्यूज़

धनतेरस को बाजार में बरसा धन, दीपावली की खरीददारी में जमी भीडभाड,पार्किंग अव्यवस्था सर्वत्र,सिटी कोतवाली सीआई केलाश दान ने लिया जायजा,


सिरोही (हरीश दवे) ।

दीपो के पर्व दीपावली महोत्सव की शुरूआत धनतेरस से शुरू हुई और शहर के मुख्य बाजार में मिठाईयों, आॅटोमोबाईल, जेवर, मोबाईल व कम्प्यूटर,व इलेक्ट्राॅनिक की दुकानों में भीडभाड रही। शहर के मुख्य बाजार में दुकानो के आगे सजी मिठाई व नमकीन व्यंजन व खान पान की वस्तुओं में ग्राहकी जमकर हुई। सिरोही नगर परिषद व यातायात पुलिस ने अब तक प्रमुख मार्गो पर भीडभाड को नियंत्रित करने व मार्गाे पर सुचारू पार्किंग व अव्यवस्था न हो इसका प्रबंधन नही किया। जिससे आवागमन जनसाधारण को भारी दिक्कतो का सामना राजमाता धर्मशाला रोड, सरजावाव, स्काॅन प्लाजा क्षेत्र में हो रहा है।

वही जिला प्रशासन ने पटाखा शहर के नेहरू मैदान में स्थान उपलब्ध करवाने से पटाखा खरीदने के लिये जनसाधारण नेहरू मैदान जा रहा है। इसी के साथ धनतेरस पर्व पर मिट्टी से बने दीये की दुकानो पर जमकर खरीदी हुई व ग्राहको ने मिट्टी के बर्तन व दीयो की उपयोगिता को समझते हुए अनेक सस्थाओ ने घरो व मंदिरो में मिट्टी के दीये जलाये।
दीपावली के अवसर पर निजी प्रतिश्ठान व होटल भी दुल्हन की तरह दीपावली व नव वर्ष का स्वागत में सज गए है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button