ब्रेकिंग न्यूज़

मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न हुआ।

पोसालिया- (सवांददाता जगदीश कुमार )।

स्थानीय श्रीमती जतनाबाई बाबूलालजी सिरोहिया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पूसालिया में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम श्री श्री 1008 राजू गिरी जी महाराज गणेश आश्रम वाण के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। तथा मुख्य अतिथि के रूप बाफना श्रीमती मंजुला जोशी एवम कल्पना जी,कविता जी राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पोसालिया रहे।

प्रधानाचार्य जी श्रीमद् गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में बालकों द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुत किया दी गई।
साथी पधारी गई माता बहनों हेतु रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विजेता रही मातृ शक्ति को पारितोषिक दिए गए।

1008 श्री राजू गिरी जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि एक भावी नागरिक के निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। यदि मातृशक्ति संस्कारशील संपन्न हो तो शिवाजी और महाराणा जैसे धर्म ध्वज धारण करने वाले स्वराज्य स्थापकों को जन्म दे देती है।
इसके पश्चात स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमान दलपत सिंह जी ने भी उद्बोधन दिया। पाकिस्तानी प्रवीण समिति से भीमाराम जी कुमावत एवं अन्य सदस्य गण की उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्या मंदिर परिवार एवं अभिभावक माता का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्यों की देखरेख में हुआ।
कार्यक्रम प्रभारी सुशीला माली, मंजू मीणा,रंजन बाला,निकिता देवड़ा,नीलम देवड़ा रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button